पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से कूद पड़े यात्री आ गए बेगलुरू ट्रेन की जद में, कई यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र। महाराष्ट के जलगांव में बुधवार को ट्रेन से हादसा सामने आ रहा है। खबरों के तहत पुष्पक ट्रेन जलगांव के पराड़ा स्टेशन के पास पहुची थी। इसी बीच अफवाह उड़ी की ट्रेन में आग लग गई। इससे यात्रियों में न सिर्फ भगदड़ मच गई बल्कि 30 से 40 यात्री अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेन से कूद पड़े। वे दूसरी ट्रेन बेंगलुरू ट्रेन से टकरा गए है। इस हादसे में यात्री घायल हो गए तो कई यात्रियों के मरने की खबरें भी आ रही है। मौके पर रेस्क्यू दल एवं अधिकारी पहुच गए है।
उठ रही थी चिंनगारी
जानकारी के तहत पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनउ से मुंबई जा रही थी। पराडा स्टेशन के पास पायलट ने ब्रेक लगाया जिससे चिंगारी निकलने के साथ ही धुआ उड़ने लगा। जिससे यात्रियों में अफवाह फैल गई की ट्रेन में आग लग गई है और यह हादसा हो गया, बहरहाल मौके पर प्रशासन पहुचा और इस हादसे को लेकर जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *