मऊगंज में यात्री बस नदी के पुल से नीचे गिरी, 20 लोग घायल, 6 गंभीर

Passenger bus fell from river bridge in Mauganj

Passenger bus fell from river bridge in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही चौकी अंतर्गत मुनहाई गांव के पास अदवा नदी के पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गई। जिसमें सवार 20 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। जिन्हें पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से सिविल हॉस्पिटल हनुमना में भर्ती कराया गया है। जिसमें से दो लोगों को ज्यादा चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया।

बतादें कि यह हादसा बीती शाम हुआ। घटना की सूचना पर कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी भी घटना स्थल पर पहुंचे। और बस के दस्तावेज सहित घटना के कारणों की जांच कराने संबंधी निर्देश दिए हैं। वहीं परिवहन अधिकारी को भी कार्यवाही के लिए कहा गया है। घटना स्थल पहुंचे कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मुनहाई के सचिव काशी प्रसाद तिवारी को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव को तहसीलदार एवं कलेक्टर द्वारा दूरभाष पर घटना स्थल पर पहुंचने की जानकारी दी गई थी। लेकिन वह घटना स्थल पर नहीं पहुंचे और ना ही वहां से संबंधित कोई जानकारी कार्यालय को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *