Lok Sabha Chunav Bihar 2024: बिहार में NDA की सीट शेयरिंग पर चल रहीं तमाम तरह की अटकलों पर विराम लग गया है, क्योंकि एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी BJP और उसके घाटक दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मामला सुलझ गया. लेकिन लम्बे समय से मोदी सरकार से जुड़े पारस और उनकी पार्टी को जबरजस्त नजरअंदाजी हुई है, जिससे मामला थोड़ा गरमाया हुआ है.
Bihar Political News: लोकसभा में सीटों का बटवारें से आहत बिहार की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए गठबंधन (NDA) से अलग होने का निर्णय लिया है. इसके साथ-साथ उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार में पदासीन केंद्रीय मंत्री को भी छोड़ दिया है. वह इस से आहत व नाराज बताए जा रहे हैं कि बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच हुए सीट बटवारें में उनकी पार्टी को एक भी सेरत नहीं दी गई, जबकि उनके भतीजे को पांच सीटें दी गईं. पारस का आरोप है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल बिहार में घमासान होने की संभावना है.
पारस ने कहा, मेरे साथ नाइंसाफी हुई है
लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगी संगठनों को लोकसभा की सीटें मिली हैं, लेकिन लम्बे समय से केंद्र की मोदी सरकार से जुड़े पारस और उनकी पार्टी की जबरजस्त नजरअंदाजगी हुई है. जिससे माना जा रहा है वो कोई चामत्कारिक निर्णय ले सकते हैं. आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. साथ ही कहा कि मेरे साथ गलत हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे कि रणनीति हम अपने साथ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठ करेंगे। उनकी सलाह मशवरा के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। हालांकि इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद भी कहा, लेकिन इस्तीफे को लेकर कोई बड़ी बात नहीं कि. अभी उन्होंने ये भी स्पष्ट नहीं किया है कि वो वह अकेले में चुनाव लड़ेंगे या विपक्षी गठबंधन के साथ.
चिराग को 5 सीटें दिए जाने से नाराज
माना जाता है कि पारस सीटों के बंटवारे में उनके भतीजे चिराग पासवान की एलजेपी (Paswan) को लोकसभा की पांच सीटें दिए जाने से बेहद नाराज थे, जबकि उनकी पार्टी को राज्य में एक भी सीट नहीं दी. वह इस बात से भी आहत थे कि सीटों के बटवारें के पहले उनसे एक बार भी बात नहीं की गई. बिहार में एनडीए ने सेटों का बटवारा कर दिया है.; इनमे बीजेपी को 17 और जेडीयू को 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अन्य सहयोगी दलों में चिराग पासवान की पार्टी को पांच, जीतनराम माझी की पार्टी HAM को एक, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दाल को भी एक सीट दी गई है. लेकिन पारस और उनकी पार्टी को बुरी तरह दरकिनार किया गया है.