चाचा और भतीजा हो गए एक?

Pashupati Kumar Paras

राष्ट्रिय लोजपा के (RLJP) राष्ट्रिय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि हमारी पार्टी (RLJP) एनडीए का हिस्सा था और अब भी एनडीए के साथ ही हैं. शिकवा शिकायत खत्म होगया है. हम एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए समर्थन करेंगे।

शनिवार को पटना में पारस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. मीडिया ने पूछा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों दिए,जिसपर उन्होंने कहा कि पुराने बातों को मत पूछिए। फिर पूछ गया कि क्या आप चिराग पासवान का समर्थन करेंगे? इस सवाल पर पर पशुपति पारस ने पहले तो माइक नीचे रख दिया,लेकिन थोड़ी देर बाद कहा कि किसके पास कौन सीट है,मैं नहीं जानता। हमारी पार्टी सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को समर्थन करेगी।

पूर्व सांसद सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh) ने कहा कि हमलोग हमेशा से एनडीए में थे. पुरे देश में एक ही उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। चिराग पासवान को लेकर कहा कि भगवान् करे, वे दिन दोगुना तरक्की करें। हम शुरू से चाह रहे थे कि पारस और चिराग एक होजाए। अब एक हो ही गए हैं,अलग थोड़े हैं.

19 मार्च को दिया इस्तीफा

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज होकर पशुपति पारस ने BJP पर धोखा देने का आरोप लगाया था. 19 मार्च को उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उसी दिन दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में उनकी पार्टी (RLJP) को एक भी सीट नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही उनके सुर बदल गए थे.

2 अप्रैल को जेपी नड्डा से मिले थे पशुपति कुमार पारस

2 अप्रैल को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने अपने भतीजे प्रिंस राज (Prince Raj) के साथ दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. नड्डा ने मुलाक़ात की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की थी. जेपी नड्डा ने लिखा था- आने वाले चुनाव में हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और पशुपति जी की पार्टी (RLJP) बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हर संभव सहयोग देगी।

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान उतरेंगे।लेकिन इन सब के बीच पारस (Pashupati Kumar Paras) 30 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया था.

पीएम मोदी के साथ शेयर की थी पोस्ट

उन्होंने सोशल मीडिया X पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो पोस्ट की थी. पोस्ट में उन्होंने लिखा-हमारी पार्टी रआलोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है. प्रधानमंत्री मोदी हमारे भी नेता हैं और उनका निर्ण्य हमारे लिए सर्वोपरि है. उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *