Site icon SHABD SANCHI

Parth Singh Suicide Case Rewa: रीवा के वरिष्ठ अधिवक्ता धनश्याम सिंह के पोते ने खुद को मारी गोली

Rewa Advocate Parth Singh Atmhatya News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह (Advocate Ghanshyam Singh Rewa) के पोते एडवोकेट पार्थ सिंह (Advocate Parth Singh Death Rewa) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर रात अमहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविल लाइंस की है, जहां पार्थ ने अपने घर में बने ऑफिस में ख़ुदकुशी कर ली. (Advocate Ghanshyam Singh Grandson Parth Singh Suicide Case).

धनश्याम सिंह के पोते पार्थ सिंह ने खुद को मारी गोली

पता चला है कि देर रात पार्थ सिंह ने अपनी कनपटी में रिवॉल्वर रखकर फायर किया, गनशॉट की आवाज सुनते ही पार्थ के पिता कंचु सिंह (Kanchu Singh Rewa) और दादा धनश्याम सिंह कमरे में पहुंचे। पार्थ सिंह के हाथ में पिस्टल थी और पूरा शरीर लहूलुहान था. पार्थ को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पार्थ सिंह ने आत्महत्या क्यों की?

एडवोकेट पार्थ सिंह को उनके जानने वाले बड़ा खुशमिजाज व्यक्ति बताते हैं, उनके साथ काम करने वाले वकीलों का कहना है कि वे काफी गंभीर वकील थे और काफी अच्छे बर्ताव वाले व्यक्ति थे, किसी ने सोचा नहीं था कि वे आत्महत्या कर लेंगे। पार्थ के शव का पोस्टमार्टम हुआ है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, मौके से फ़िलहाल किसी प्रकार के सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही यह कारण पता चल पाया है कि उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।

पार्थ सिंह अपने दादा घनश्याम सिंह के साथ रीवा जिला एवं सत्र न्यायालय में बतौर अधिवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे थे. घनश्याम सिंह रीवा के जाने-माने प्रतिष्ठित वकील हैं. घटना के बाद अधिवक्ता समाज और परिवारवालों में शोक ली लहर है, लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं.

एक नाती की पहले हो चुकी हत्या

अधिवक्ता घनश्याम सिंह के दो नाती थे, जिमे से एक हर्ष सिंह की काफी सालों पहले सिरमौर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. और अब दूसरे नाती पार्थ सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Exit mobile version