Parlour Steam Facial At Home : आजकल की लाइफस्टाइल में अच्छा और सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। खासकर महिलाओं में त्वचा को लेकर ज्यादा संजीतदगी होती है। प्रयास करती रहती है कि उनकी त्वचा चमकदार और खूबसूरत दिखे। खराब लाइफस्टाइल के चलते अक्सर त्वचा तैलिय व सांवली हो जाती है, जिससे त्वचा का प्राकृतिक निखार कम हो जाता है। ऐसी महिलाओं को पार्लर का सहारा लेना पड़ता है, जहां महंगे फेशियल के विकल्प मौजूद होते हैं। पार्लर में फेशियल करने से जब का खर्च भी बढ़ जाता है। आज हम इस लेख में घर पर नेचुरल फेशियल करने का तरीका बताएंगे। इस स्टीम फेशियल को घर पर करने से त्वचा में प्राकृतिक चमक आएगी।
क्या होता है स्टीम फेशियल?
स्टीम फेशियल त्वचा के रखरखाव का एक बेहतर तरीका है। स्टीम फेशियल से त्वचा की कोर्स को खोलकर अंदर की गंदगी और टॉक्सिन को बाहर निकलने में मदद मिलती है। आज का जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उनके लिए स्टीम फेशियल काफी लाभकारी होता है। स्टीम फेशियल से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी निकल जाते हैं साथ ही त्वचा की गहराई से सफाई भी हो जाती है। फेशियल से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।
घर पर करें स्टीम फेशियल
अक्सर लोग स्टीम फेशियल करने के लिए महंगे पार्लर जाते हैं। जहां अलग-अलग फैशन के लिए अलग-अलग दाम देने पड़ते हैं। अगर आप पार्लर में जाकर पैसे खर्च नहीं करना चाहते और त्वचा में चमक भी लाना चाहते हैं तो घर पर ही स्टीम फेशियल कर सकते है। घर पर स्टीम फेशियल करना बहुत आसान है। बस आपके यहां दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करना है।
स्टेप 1 : चेहरे की सफाई करें
स्टीम फेशियल का पहला स्टेप चेहरे की सफाई करना है। फेस को किसी भी फेस वॉश या क्लींजर से अच्छी तरह से साफ कर ले ताकि त्वचा की गंदगी और तेल बाहर निकल जाए। अगर आपकी त्वचा पर डेट सर्च ज्यादा है तो चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर कर ले, ऐसा करने से चेहरे की त्वचा पर जमे सभी डेड सेल्स बाहर निकल जाएंगे।
स्टेप 2 : स्टीम के लिए पानी गर्म करें
अब स्टीम फेशियल करने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म कर ले। आपके यहां पर 4 से 5 कप उबला हुआ पानी लेना है। पानी इतना गर्म हो कि उसे भाँप निकल रही हो। इस पानी में एंटीऑक्सीडेंट और ग्रीन टी भी मिल सकते हैं। साथ इसमें नींबू के कटे हुए टुकड़े भी डाल दें। ग्रीन टी और नींबू त्वचा को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं। फिर इसमें तेल की कुछ बंदे डाल दें, की बाप लेते समय त्वचा जले नहीं। अब आप किस टीम तैयार है।
स्टेप 3 : चेहरे पर स्टीम लें
अब आप चेहरे पर स्टीम ले। इसके लिए गर्म पानी को एक बर्तन में डाले। भाप लेने के लिए बर्तन को टेबल पर रखें और चेहरे को पानी से 10 इंच की दूरी पर रखें। इसके बाद एक तौलिए से अपने सर को अच्छी तरह से ढक ले ताकि स्टीम बाहर न निकले। अब आपको 5 से 10 मिनट तक लगातार चेहरे की त्वचा पर स्टीम लेनी है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो बीच-बीच में थोड़ा सा आराम कर सकते हैं।
स्टेप 4 : चेहरे को ठंडा पानी से धुले
चेहरे पर स्टीम लेने के बाद थोड़ा सा आराम करें और फिर चेहरे को ठंडा पानी से धो ले। इसे गर्म पानी की वजह से खुले त्वचा के पोस्ट फिर से बंद हो जाएंगे। आप चाहे तो त्वचा पर टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे भी पोर्स को बंद करने मदद मिलती है।
स्टेप 5 : त्वचा पर मास्क लगाएं
स्टीम फेशियल होने के बाद त्वचा पर मास्क जरूर लगाए। अब कोई भी फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती है। त्वचा पर फेस मास्क लगाने से त्वचा के पोस्ट टाइट होते हैं और स्क्रीन में नमी और पोषण आता है। त्वचा में प्राकृतिक निखार भी आता है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी का फेस मास्क लगा सकती हैं। अगर आपकी त्वचा हाइड्रेटेड है तो आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती है। वहीं, अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा शुष्क है तो आप चेहरे पर दही और शहद का मास्क लगा सकते हैं।
स्टेप 6: टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं
चेहरे पर मास्क लगाने के बाद टोनर या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें। जो भी मॉइश्चराइजर टोना आपकी त्वचा को सूट करता हो आप वह लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा फिर से जवान और तरो-ताज़ा दिखने लगती है।
Also Read : Summer Skin Care Routine: गर्मियों में कैसे करें स्किन की देखभाल