Parliament Session 2024 : लोकसभा सत्र की पहली संसदीय कार्रवाही के सातवें दिन जोरदार हंगामा देखने को मिला। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से नेता प्रतिपक्ष की शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इससे पहले सत्ता पक्ष के नेता नरेंद्र मोदी ने सभी एनडीए सांसदों के साथ बैठक की थी। माना जा रहा है कि बांसुरी स्वराज का शिकायत पत्र बीजेपी की रणनीति के तहत दिया गया है।
भाजपा सांसद ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी
मंगलवार को भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर राहुल गाँधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सोमवार को राहुल गाँधी ने सदन (Parliament Session 2024) में जो भाषण दिया था, उसमें तीन बयान गलत और भ्रामक हैं। चिठ्ठी में भाजपा सांसद ने नियम 115 का उल्लेख करते हुए इस विषय में कार्रवाही शुरू करने की मांग की है।
राहुल गांधी पर कार्रवाई करें – बांसुरी स्वराज (Parliament Session 2024)
लोकसभा की कार्रवाई (Parliament Session 2024) में बांसुरी स्वराज ने इस चिट्ठी में लिखा, “मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण में उनकी गलतियों और असंगतियों की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहती हूं। उन्होंने नियम 115(1) के तहत लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बांसुरी स्वराज ने नियम 115 समझाया
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी गई चिट्ठी में बांसुरी स्वराज ने जिस नियम के आधार पर राहुल गाँधी के बयानों को गलत ठहराया है, उसकी व्याख्या भी की है। उन्होंने बताया कि नियम 115 के तहत लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कोई भी गलत या भ्रामक बयान नहीं दें सकते हैं। मगर राहुल गाँधी द्वारा दिए गए बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। बांसुरी स्वराज ने जानबूझकर गलत टिप्पणी की। इसलिए उनकी गलतियों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें।
राहुल गाँधी के तीन बयानों पर एतराज (Parliament Session 2024)
भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज ने कल सदन (Parliament Session 2024) में राहुल गाँधी द्वारा दिए गए भाषण में तीन बयानों पर एतराज जताया है। उन्होंने राहुल गाँधी के इन तीन बयानों का जिक्र चिट्ठी में किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के ये तीन बयान तथ्यात्मक नहीं हैं। इन्हें भ्रामकता फैलाने के इरादे से बोला गया है।
पहला बयान – राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर कहा – ‘अग्निवीरों को शहीद होने पर मोदी सरकार कोई मुआवजा नहीं देती है।’
सदन (Parliament Session 2024) में बांसुरी स्वराज ने इस बयान को गलत और असत्य बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने इस बयान से सदन को गुमराह किया है। सच यह है कि सरकार ने शहीद अग्निवीरों के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है।
Also Read : Rahul Gandhi in Parliament : राहुल गाँधी ने क्यों कहा ‘नरेंद्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं है…’
दूसरा बयान – राहुल गाँधी ने हिन्दू धर्म को लेकर कहा – ‘बीजेपी हिन्दू नहीं है। बीजेपी हिंसा फैलाती है।’ (Parliament Session 2024)
चिट्ठी में राहुल गाँधी के इस बयान पर बांसुरी स्वराज ने कहा है कि वह जानबूझकर उनकी पार्टी को बदनाम कर रहें हैं। राहुल गाँधी का उनकी पार्टी को लेकर किया गया दावा गलत और आधारहीन है। सरकार या बीजेपी ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया। राहुल गाँधी जानबूझकर पार्टी की छवि खराब करना चाहते हैं। वह बीजेपी के खिलाफ लोगों में नफ़रत फैलाना चाहते हैं।
तीसरा बयान – राहुल गाँधी ने कहा – ‘सरकार ने किसानों को कोई एमएसपी नहीं दी।’
बांसुरी स्वराज ने राहुल गाँधी के इस बयान पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल के इस दावे को तथ्यों के विपरीत गलत बताया है। उन्होंने कहा सरकार ने किसानों को एमएसपी दी है। 19 जून 2024 को रागी, ज्वार, मक्का और कपास सहित 14 खरीफ फसलों के लिए सरकार ने किसानों को एमएसपी देने का ऐलान किया था।
Also Read : Rahul Gandhi on Sanatan : भाषण से अंश हटाने पर राहुल गाँधी बोले – ‘मोदी जी की दुनिया में…’