Site icon SHABD SANCHI

संसद की सुरक्षा में चूक: 8 सुरक्षाकर्मी सस्पेंड! Derek O’Brien पूरे सत्र के लिए निष्कासित

Lapse In Security Of Parliament: 13 दिसंबर को संसद में हुई घुसपैठ के बाद संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मुद्दे को लेकर अगले दिन राज्य सभा में खूब हंगामा हुआ. TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन की आक्रामक हरकत से नाराज होकर स्पीकर जगदीप धनकड़ ने उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कह दिया, इसके बाद सांसद को पूरे स्तर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. उधर इस मामले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक भी की है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों ने पहले रेकी की थी और सभी ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुए हुए थे.

संसद में घुसपैठ पर रक्षामंत्री ने क्या कहा

संसद में हुई घुसपैठ के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि सांसदों को ध्यान देना होगा कि वे ऐसे लोगों को संसद में दाखिल होने का पास न दें, जिनकी वजह से अराजकता फैलने का डर हो.

लोकसभा में हंगामा जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला लोकसभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफे की मांग करने लगे. स्पीकर ने सांसदों को शांत कराया और कहा- कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

TMC सांसद Derek O’Brien पूरे सत्र के लिए निष्कासित

राज्यसभा में भी लोकसभा की तरह कार्रवाई शुरू होने से पहले हंगामा शुरू हो गया. इस बीच TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सदन के वेल में घुस गए. जिसपर सभापति जगदीप धनकड़ ने आपत्ति जताई। उनकी बात न मानाने पर सभापति ने उन्हें फौरन बाहर जाने के लिए कहा और बाद में ये कहते हुए उन्हें पूरे सत्र के लिए निष्कासित कर दिया कि आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है।.

पन्नू ने आरोपियों को 10 लाख इनाम देने को कहा

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ससंद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों को 10 लाख रुपए इनाम देने की बात कही. कहा जा रहा है कि इस घुसपैठ में पन्नू की भी भूमिका है लेकिन उसने अपनी संलिप्तता को लेकर कोई बात नहीं कही. हालांकि उसने कुछ दिन पहले ही संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी पर फिर से हमला करने की धमकी दी थी.

Exit mobile version