Paris Olympics Day 14 India Schedule: पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त का दिन उम्मीदों से भरा रहा। एक तरफ जहां भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता, वहीं कुश्ती में अमन सहरावत सेमीफाइनल में हार गए, वहीं भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को इस खास उपलब्धि और देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा की नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता की जानी मानी मिसाल हैं । इन्होंने अनेकों बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है । भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। रजत पदक जीतने पर उन्हें बहुत बहुत बधाई। वह अनगिनत आने वाले एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’
आज एक्शन में होगी रिले टीम।
दिन की शुरुआत एथलेटिक्स से होगी। भारत की महिला और पुरुष टीमें 4×400 मीटर रिले के पहले राउंड में दौड़ेंगी। इनके अलावा भारत के पहलवान अमन सहरावत के पास पदक जीतने का मौका होगा। अमन सहरावत कांस्य पदक का मुकाबला खेलेंगे। इस मुकाबले में उनका मुकाबला रेपेचेज राउंड के विजेता से होगा। अमन ने अपने पहले दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में वह जापान के पहलवान से हार गए थे।
जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक
Paris Olympics में जैवलिन थ्रो में कल का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक में एक नया रिकॉर्ड कायम किया ,जबकि नीरज चोपड़ा को गुरुवार रात अपने इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर भाला फेंककर कांस्य पदक जीता। रजत पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए इतिहास रच दिया। वह ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष भारतीय और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बन गए।
उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार ने 2008 और 2012 खेलों में कांस्य और रजत पदक जीते थे। पीवी सिंधु लगातार दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं। उन्होंने 2016 और 2020 में रजत पदक जीते। वह ओलंपिक खेलों में दो या उससे अधिक व्यक्तिगत पदक जीतने वाले चौथे भारतीय भी हैं। इस सूची में सुशील और पीवी सिंधु के साथ-साथ मनु भाकर (2024) भी शामिल हैं। नीरज का रजत पदक पेरिस में भारत का पांचवां पदक था, जिसमें एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से चोटों से जूझ रहे हैं और ऐसा लगता है कि इसका असर अभी भी है।
ओलंपिक में 14वें दिन भारतीय टीम का कार्यक्रम
गोल्फ – महिला व्यक्तिगत वर्ग: अदिति अशोक और दीक्षा डागर: दोपहर 12.30 बजे से
एथलेटिक्स – महिला 4×400 मीटर रिले पहला राउंड: दोपहर 2.10 बजे से
पुरुष 4×400 मीटर रिले पहला राउंड: दोपहर 2.35 बजे से
कुश्ती – पुरुष 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच: अमन सेहरावत बनाम डेरियन टोई क्रूज़ (प्यूर्टो रिको) रात 9.45 बजे से।