Paris Olympics 2024 : पीएम मोदी ने की इस खिलाड़ी की मां के हाथ का बना चूरमा खाने की मांग

Paris Olympics 2024 : 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत है रही है। पीएम मोदी ने इस ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी एथलीटों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान उन्होंने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से भी उनके खेल के अनुभव को लेकर बात की।

26 जुलाई से शुरू होगा ओलंपिक (Paris Olympics 2024)

इस साल 26 जुलाई से ओलंपिक खेल शुरू हो रहें हैं। इस बार ओलांपिक खेलों (Paris Olympics 2024) का आयोजन पेरिस में होगा। 17 दिवसीय पेरिस ओलंपिक खेलों का समापन 11 अगस्त को होगा। इस बार भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भाग लेने जा रहा है। देश को उम्मीद है कि इस बार भारतीय एथलीट तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदकों की संख्या को बढ़ाएंगे।

पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों से मुलाकात

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों (Paris Olympics 2024) में भाग लेने जा रहें भारतीय एथलीट रमिता जिंदल (एयर राइफल शूटिंग), रीतिका हुड्डा (कुश्ती), अंतिम पंघाल (कुश्ती), निखत जरीन (मुक्केबाजी) से पीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कुछ एथलीटों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी से बातचीत की। इनमें ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इस मुलाकात का हिस्सा बने। पीएम मोदी ने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिभा और खेल अनुभव पर वार्तालाप किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को कुछ सुझाव भी दिए।

Also Read : हाथरस हादसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी

मोदी ने चूरमा खिलाने की मांग की (Paris Olympics 2024)

पीएम नरेंद्र मोदी जब एथलीट नीरज चोपड़ा से बात कर रहें थे, तब उन्होंने एक अनोखी मांग कर दी। उन्होंने नीरज चोपड़ा से कहा, ‘मुझे आपकी माँ के हाथ के बना चूरमा खाना है।’ इस पर नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से वादा किया है कि जब वह पेरिस से लौटेंगे तो उनसे मिलने आएंगे और घर का बना चूरमा भी खिलाएंगे। दरअसल, बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा ने बताया कि वह हरियाणा से हैं। उन्हें उनकी मां के हाथ से बना देसी घी का बना चूरमा खाना पसंद है।

2020 में भारत ने जीते थे 7 पदक

पिछला ओलंपिक खेल साल 2020 में टोक्यो में आयोजित हुआ था। 2020 के ओलंपिक में भारत ने सात पदक जीते थे। इनमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल थे। ओलंपिक के इतिहास में यह भारत के लिए सर्वाधिक पदक हैं। भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे भारतीय हैं। पी.वी सिंधु ने महिला बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। रवि दहिया ने पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती में कांस्य पदक जीता था।

Also Read : Kirodi Lal Meena Resign : राजस्थान में ‘चुनाव में दिया वचन, अब इस्तीफा देकर निभाया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *