Paris Olympics 2024: विनेश फोगट के Disqualification पर Olympics से नाराज़ भारतीय, अखिलेश ने कहा- जाँच हो और सच्चाई पता चले

fogat

Paris Olympics 2024: बुधवार की सुबह एक ऐसी खबर आयी जिसने हर भारतीय फैन को मायूस कर दिया। दरसअल भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट जो मंगलवार को ही वर्ल्ड चैंपियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायीं थी, अब वो ओलंपिक का फाइनल अब नहीं खेल पाएंगी। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं. बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला. इसी कराण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है।

पूरी रात टीम के अथक प्रयासों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किलो से अधिक पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार डिसक्वॉलिफिकेशन की खबर सुनकर विनेश फोगट बेहोश हो गयीं जिसके बाद उन्हें पेरिस हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन अब उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया है।

इन सब के बाद आहात हुए भारतीयों ने सोशल मिडिया पर इन सब के पीछे साज़िश को कारण बताया। भारत के नेता और फैंस ने सोशल मिडिया पर ट्वीट कर बताया की ये साज़िश हो सकती है।

अखिलेश यादव ने कहा- जाँच हो

विनेश फोगट के ओलंपिक्स से डिसक्वॉलिफिकेशन के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा की- विनेश फोगट के फाइनल नहीं खेलने के पीछे तकीनीकी कारणों की जाँच करानी चाहिए। ये पता लगाना किये की आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है? इन सब की असली वजह क्या है?

फैंस ने जताया गुस्सा ;

विनेश को फाइनल से बाहर निकालने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक्स के इस नियम से कई फैंस सोशल मिडिया में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। सोशल मिडिया पलटफोर्म X पर कई यूज़र्स इस फैसले की निंदा कर रह हैं।

दरअसल अल्जीरियन रेसलर ‘इमामे खेलिफ़’ अब विनेश की जगह फाइनल मुक़बला में होंगी, जिस पर लोगों का कहना है की वो बायोलॉजिकल मेल है, तो अगर उसे खेलने की परमिशन है तो विनेश को सिर्फ कुछ ग्राम ज्यादा होने के लिए क्यों निकाला गया। इसी पर एक यूज़र ने ट्वीट किया –

कई लोगों का कहना है की विनेश को फाइनल से बाहर करने में विदेशियों की साज़िश है इस पर भी एक यूज़र ने तव्वत करते हुए लिखा की- ”इससे साज़िश की बदबू आ रही है।”

एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए कहा की हर भारतीय फैंस रिएक्शन है ओलिमपिक्स के इस पनौती नियम को जानने के बाद –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *