पेरिस ओलंपिक 2024 : पुरुषों की कुश्ती में अमन सहरावत ने भारत को दिलाया पहला कोटा

पेरिस ओलंपिक 2024 कुश्ती: अमन सहरावत ने भारत के लिए कोटा हासिल किया; दीपक पुनिया चूके

एशियाई चैंपियन अमन सहरावत (Aman Sehrawat) ने शनिवार को तुर्कीये के इस्तांबुल में हुए विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर्स में पुरुषों की 57 किग्रा भार वर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल कर लिया है।

अंडर-23 विश्व चैंपियन सहरावत ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए कुश्ती में भारत को छठा कोटा दिलाया है। उन्होंने सेमीफाइनल में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के चोंगसोंग हान को 12-2 से हराकर ओलंपिक का टिकट कटवा लिया है।

हालांकि, यह पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारत का पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती में पहला कोटा था। इससे पहले के सभी पांच कोटे भारतीय महिला पहलवानों ने हासिल किए हैं।

इस्तांबुल में तीन कोटे पर हैं दांव

आगामी ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए कोटा हासिल करने का पहलवानों के लिए इस्तांबुल मीट अंतिम अवसर है। जहां इस टूर्नामेंट में प्रत्येक भार वर्ग में पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए तीन कोटा प्रस्तावित है।

प्रत्येक डिवीजन में दो फाइनलिस्ट अपने-अपने देशों के लिए पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा प्राप्त करेंगे। वहीं, तीसरा स्थान वेट कैटेगरी में दो कांस्य पदक विजेताओं के बीच प्लेऑफ मुकाबले के विजेता को पेरिस का टिकट मिलेगा।

पहले राउंड में 20 वर्षीय सहरावत ने बुल्गारिया के ओलंपियन जॉर्जी वांगेलोव को पांच टेकडाउन के दम पर 10-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद उन्होंने यूक्रेन के एंड्री यात्सेंको पर 12-2 से जीत के साथ कोटा बाउट में जगह हासिल की।

कोटा हासिल करने के बाद अमन ने कहा, “मैं कल रात यह जानते हुए सोया था कि मुझे आज सिर्फ छह मिनट लड़ना है। आप जीतें या हारें वह अलग अलग बात है। मैं बस अपनी फाइट करना चाहता था।”

वहीं दीपक पुनिया 86 किग्रा भार वर्ग में कोटा हासिल करने से चूक गए। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता को अपने पहले मुकाबले में 3-0 से आगे होने के बावजूद चीन के ज़ुशेन लिन से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा।

ज़ुशेन लिन बाद में क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए, जिसके चलते दीपक पुनिया की रेपेचेज रूट के माध्यम से ओलंपिक कोटा पाने की उम्मीदें खत्म हो गईं। ये भारतीय पहलवान टोक्यो ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहकर पदक से चूक गया था।

ओलंपिक क्वालीफायर में शनिवार को कुल छह भारतीय पहलवानों ने हिस्सा लिया।

कलकल और अहलावत से है कोटे की उम्मीद

सुजीत कलकल सेमीफाइनल में पहुंचे लेकिन कोटा स्थान के लिए मैच में एशियाई खेलों के चैंपियन मंगोलिया के तोमर-ओचिरिन तुल्गा से 6-1 से हार गए। उनके पास रविवार को यूरोपीय चैंपियन अल्बानिया के इस्लाम दुदाएव के खिलाफ प्लेऑफ मैच के जरिए ओलंपिक कोटा हासिल करने का एक और मौका होगा।

पुरुषों के 74 किग्रा में प्रतिस्पर्धा कर रहे जयदीप अहलावत के पास रविवार को रेपेचेज के माध्यम से कोटा हासिल करने का एक और मौका होगा। जयदीप क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के तजमुराज़ साल्काज़ानोव से 3-0 से हार गए थे।

दीपक पुनिया ने किया निराश

इससे पहले दिन में दीपक (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) अपने पहले दौर के मुकाबले हारकर कोटे की रेस से जल्दी ही बाहर हो गए।

विश्व कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर का समापन रविवार को होगा।

ये भी पढ़ेंः आईपीएल 2024, प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, समझें पूरा समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *