Parineeta 8K Re-Release: 20 साल बाद विद्या बालन और सैफ की मोहब्बत फिर दिखाई देगी बड़े पर्दे पर

Parineeta 8K Re-Release

Parineeta 8K Re-Release: बॉलीवुड मूवीज़ का री-रिलीज दौर एकदम से धमाकेदार तरीके से शुरू हो चुका है। बॉलीवुड अब क्लासिक लव स्टोरी को एक-एक कर री- रिलीज कर रहा है। और इन्हीं क्लासिक लव स्टोरी में से एक मूवी ऐसी है जिसने इमोशन, म्यूजिक, मासूम मोहब्बत को एक नई परिभाषा दी। वह मूवी सैफ और विद्या बालन के जीवन का टर्निंग पॉइंट है। जी हां, हम बात कर रहे हैं परिणिता मूवी की, परिणिता मूवी अब 8k में रिस्टोर(parineeta movie re release) होकर फिर से सिनेमाघर में धमाकेदार वापसी करने वाली है।

Parineeta 8K Re-Release
Parineeta 8K Re-Release

सिर्फ 1 सप्ताह के लिए री रिलीज़ की जा रही फ़िल्म

जी हां, विद्या बालन, सैफ अली खान, संजय दत्त की आईकॉनिक मूवी अब पहले से भी ज्यादा चमकते दमकते रोमांटिक अंदाज में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाने वाली है। यह मूवी विनोद चोपड़ा फ़िल्म ने PSR लैब की मदद से 8K फॉर्मेट (parineeta 8K restore) में रिस्टोर करवा कर अब थिएटर में रिलीज करने का निर्णय ले लिया है। बता दें यह 8K रिस्टोर फिल्म 29 अगस्त (parineeta re release date) से केवल एक हफ्ते के लिए PVR INOX में दिखाई जाएगी। मतलब सैफ, विद्या बालन और संजय दत्त की इस आईकॉनिक फिल्म के दीवाने लोग अब इस मूवी को 8k फॉर्मेट में बड़े पर्दे पर फिर से देख सकते हैं।

फ़िल्म ले जाएगी नॉस्टेल्जिया की सैर

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे विद्या बालन इस फिल्म से लांच हुई थी और इस फिल्म से उनका एक अटूट नाता है। इस फिल्म का ‘पीयू बोले गाना’ इतना हिट हो गया कि लोगों की जुबान से उतरता ही नहीं था। इस मूवी के री रिलीज़ के साथ ही दर्शकों को मूवी में कोलकाता का टच, आईकॉनिक सीन, सैफ और विद्या बालन की केमिस्ट्री(saif ali khan vidya balan chemistry) का भरपूर मजा देखने के लिए मिलेगा। मतलब 2025 में भी यदि आज की जनरेशन असली मोहब्बत देखना चाहती है तो वह एक हफ्ते के लिए पीवीआर आइनॉक्स में इस मूवी का मजा ले सकते हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस की एक और कंटेस्टेंट की हुई हालत खराब अस्पताल से जारी किया वीडियो

बता दे वर्ष 2005 में बंगाली उपन्यास परिणीता पर आधारित इस फिल्म को बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीबन 32.63 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की थी। इस मूवी को अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में भी सराहा गया था और अब एक बार फिर से इस मूवी का 8k रेस्टोरेशन 5.1 सराउंड साउंड और उच्च गुणवत्ता वाले विजुअल के साथ इस री-रिलीज किया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि किस प्रकार यह मूवी लोगों को नॉस्टैल्जिया में ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *