Paras Hospital Murder Case : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राज्य सरकार की कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री व जदयू प्रमुख नीतीश कुमार विपक्ष के हाथों बुरी तरह घिरते नजर आ रहें हैं। बिहार में लगातार हो रहें अपराधों के चलते राज्य सरकार पर सवाल खड़े हो रहें हैं। जदयू की पॉलिटिक्स ने अक्सर ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समय बिहार को जंगलराज बुलाया। आज खुद नीतीश कुमार की सरकार अपराधों को रोक पाने में असमर्थ दिखाई पड़ रही है। कुछ दिन पहले ही बिहार में दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या को लेकर सियासी पारा हाई हो गया था और आज पारस अस्पताल के अंदर घुसकर जेल से छूटे चंदन मिश्रा की हत्या हो गई।
पारस में अस्पताल में शख्स पर चली गोली
गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल के अंदर घुसकर दबंगो ने चंदन मिश्रा नाम के व्यक्ति पर गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी। चंदन मिश्रा जेल में सजा काटकर बाहर आया था और इलाज के लिए अस्पताल गया था। चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है। शूटर की पहचान फुलवारी शरीफ से हुई है। पुलिस ने इलाके में छापा मारा और सुराग जुटाए हैं।
कौन है चंदन मिश्रा का शूटर ?
जानकारी के मुताबिक, चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में एक शूटर की पहचान हो गई है। आरोपी शूटर फुलवारी शरीफ का रहने वाला है, जो अभी जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता है। उसने पटना के किसी बड़े स्कूल से पढ़ाई की है और अंग्रेजी मीडियम में पढ़ने के बाद उसमें अपराध करने का शौक जाग गया।
क्या शूटर फुलवारी शरीफ में छुपा है?
पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में शामिल चार शूटरों में से एक की पहचान हो चुकी है और वह फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस और STF ने बीती रात से ही इलाके में लगातार छापे मारे हैं। शूटर के घर, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
CCTV कैमरे से मिले शूटरों का सुराग
पुलिस ने पारस अस्पताल और उसके पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देखी है, साथ ही मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर सुराग इकट्ठा किए हैं। कुछ संदिग्धों के मोबाइल नंबर पहले से निगरानी में थे, और उनकी लोकेशन घटना के समय अस्पताल और फुलवारी शरीफ की तरफ जाती हुई मिली है। इससे साफ पता चलता है कि हत्यारा घटना को अंजाम देकर फुलवारी शरीफ की तरफ भागा था।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार, STF की स्पेशल यूनिट, पुलिस की क्राइम ब्रांच और फुलवारी शरीफ थाने की टीम मिलकर ऑपरेशन चला रही हैं। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि, “हमने तकनीकी और मानव संसाधनों से मिले सुराग के आधार पर जल्दी ही हत्यारों तक पहुंचेंगे। यह पूरा मामला बहुत सोची समझी योजना का था, और इसमें बाहर और अस्पताल से जुड़े लोग दोनों संदिग्ध हैं, इसकी जांच की जा रही है।”
पारस अस्पताल में हुई थी चंदन मिश्रा की हत्या
गौरतलब है कि 11 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल के ICU में घुसकर अपराधी चंदन मिश्रा को गोली मार दी गई थी। इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे और पटना की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी थी। चंदन मिश्रा को इलाज के लिए जेल से पैरोल पर लाया गया था। वह पहले से ही कई गंभीर मामलों में सजा काट रहा था।
यह भी पढ़े : High Court on Rahul Gandhi : कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा- क्या आपको पता है राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनेंगे?