Paramsundari Church Scene Controversy: हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा व जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी (sidharth malhotra and jhanvi kapoor) के ट्रेलर और गाने लॉन्च किए गए थे। इनमें से एक गाने में कुछ देर के लिए सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर को चर्च (church romance schene) के अंदर और रोमांस करते हुए दिखाया है। इसके बाद इस सीन को लेकर आपत्ति दर्ज की जा रही है और फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग हो रही है।

परमसुन्दरी पर फिर मंडराया खतरा
परम सुंदरी मैड्डॉक फिल्म प्रोडक्शन (maddock film productions) के अंतर्गत बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को रिलीज (param sundari release date) होने जा रही है। फिल्म में नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया के लड़का- लड़की के बीच के प्रेम संबंध को दिखाया जाएगा। इसे इंटर कल्चरल फिल्म भी बोला जा सकता है। कुछ फैंस इसे चेन्नई एक्सप्रेस से कंपेयर भी कर रहे हैं।
जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो लोगों ने उसे बहुत पसंद किया था। उसके बाद फिल्म के दो गाने रिलीज किए गए जिसमें से एक गाना जिसके बोल हैं परदेसिया, उसमें जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ कपूर को चर्च के अंदर हल्का-फुल्का रोमांस करते हुए दिखाया जा रहा है। अब यही सीन विवादों की जड़ बनता जा रहा है।
आहत हुई धार्मिक भावनाएं या फिर पब्लिसिटी स्टंट
विवाद की शुरुआत फिल्म के गाने की रिलीज होने के कुछ समय बाद हुई। जब एक धार्मिक एनजीओ ने फिल्म के इस सीन पर आपत्ति जताते हुए इस फिल्म से हटाने की मांग की। उनका कहना था कि चर्च में ऐसे रोमांटिक सींस शूट करना या दिखाना धार्मिक भावनाओं का अपमान है। धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता चला गया और अब लोग दो ग्रुप में बंट गए हैं।कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी छोटी-छोटी बातों को इतना तूल नहीं देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है की यह ध्यान रखना चाहिए कि फिल्म बनाते समय किसी की भावनाएं आहत ना करें,खास करके धार्मिक जगह पर ऐसी चीजें ना की जाए।
और पढ़ें: मृणाल का पुराना बयान, ऑरी का चटपटा वार और बिपाशा का दमदार जवाब
वहीं इस बारे में कलाकारों का कहना है कि यह एक क्रिएटिव चॉइस होती है। कलाकारों का मकसद किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं होता है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि यह विवाद सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है और जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आएगी यह विवाद बढ़ता जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों इस फिल्म को देखने के लिए आए। अब बात जो भी हो लेकिन इससे फिल्म की रिलीज पर कोई फर्क ना पड़े यह भी देखने वाली बात होगी।
ऐसे धार्मिक विवादों और फिल्मों का अब तो एक नाता सा हो गया है।यह लिस्ट बहुत लंबी है और इस वजह से कई फिल्में आज भी रिलीज की राह देख रही हैं।उम्मीद करते हैं सिद्धार्थ और जाह्नवी की इस मूवी को ऐसा कुछ फेस करना ना पड़े।