Param Sundari New Release Date:सिद्धार्थ मल्होत्रा जहान्वी कपूर की परम सुंदरी की नई रिलीज डेट हुई घोषित

Param Sundari New Release Date

Param Sundari New Release Date: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म परम सुंदरी की नई रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है। जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर (sidharth malhotra jhanvi kapoor)यह मूवी अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। पाठकों की जानकारी के लिए कुछ समय पहले तक यह मूवी जुलाई में रिलीज होने वाली थी। परंतु बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़ी मूवी के रिलीज होने की वजह से इस मूवी की रिलीज की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया और जो की काफी सही डिसीजन भी रहा अन्यथा परम सुंदरी भी सैयारा (saiyaara movie collection) के तूफान में बह जाती।

Param Sundari New Release Date
Param Sundari New Release Date

बात करें इस मूवी के रिलीज में आने वाली अड़चनों की तो लगातार इस मूवी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है। पहले सैयारा की वजह से रिलीज की तिथि टाली गई इसके बाद सन ऑफ सरदार 2 की वजह से इस मूवी के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। पर अब इस मूवी की फाइनल रिलीज डेट सामने आ गई है और बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 (param sundari release date)को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

परम् सुंदरी का पहला गाना कर रहा है ट्रेंड

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे इस मूवी के रिलीज से पहले हाल ही में इसका गाना रिलीज हुआ है। इस मूवी का पहला गाना परदेसिया यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को सोनू निगम और कृष्णकली साहा ने अपनी आवाज दी है। गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। बात करें इस मूवी की स्टोरी की तो यह मूवी साउथ इंडियन लव स्टोरी बैकग्राउंड पर बनी है। हालांकि कुछ लोग चेन्नई एक्सप्रेस से भी इसकी तुलना कर रहे हैं परंतु मेकर्स का कहना है कि यह बिल्कुल ही अलग मूवी है।

और पढ़ें: क्या धड़क 2 इस तमिल मूवी की रीमिक्स है

क्या है परम सुंदरी फिल्म की कहानी (param sundari story)

बता दे इस फिल्म को तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म दिनेश विजान की मैडोक (maddock films) फिल्म द्वारा निर्मित की जा रही है। यह एक सांस्कृतिक प्रेम कहानी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा उत्तर भारतीय युवा ‘परम’ के किरदार निभा रहे हैं और जाह्नवी केरल में रहने वाली एक क्लासिकल डांसर ‘सुंदरी’ है और इन दोनों की प्रेम कहानी पर यह पूरी मूवी बुनी गई है। फिल्म में दो विभिन्न संस्कृतियों की पृष्ठभूमियों को दिखाया गया है।

हालांकि बॉलीवुड में पहले भी इस थीम पर कई सारी फिल्में बन चुकी है। परंतु अब देखना यह होगा कि किस प्रकार यह मूवी अन्य मूवीस की तुलना में अलग होगी है। हालांकि दर्शकों को इस मूवी से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि लोग लंबे समय से एक कॉमेडी रोमांटिक लव स्टोरी का इंतजार कर रही थे और कहा जा रहा है कि यह मूवी रोम कोम (upcoming bollywood rom com) का एक बेहतरीन मेलजोल होगा। अब देखना यह होगा कि किस प्रकार यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *