Site icon SHABD SANCHI

पराली से कमाई के तरीके : जलाएं नहीं कमाएं

पराली के कमाई कैसे करें: धान की कटाई का सीजन आ गया है. इसी साथ कृषक भाई रबी की फसलों की बुवाई में जुटने वाले हैं मगर कटाई और बुवाई की इस प्रक्रिया के बीच किसान भाई अपना समय बचाने के लिए खेतों में ही पराली जलाने का काम करते हैं. मगर पराली के जलाने की प्रक्रिया हमेशा से विवादों में हैं ये कानूनी तौर पर वैध भी नहीं है. ऐसा होने के पीछे कारण यही है कि पराली जलाने से जहरीले प्रदूषक वातावरण में फैलते हैं  जिसमें कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन, वाष्पशील कार्बनिक यौगिक और कार्सिनोजेनिक पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन जैसी हानिकारक गैसें होती हैं। ठण्ड के सीजन में पराली जलाने से धुंध भी होती है. देखा जाए तो पराली जलाना कोई समाधान नहीं बल्कि एक समस्या भी है न सिर्फ पर्यावरण के लिए बल्कि कृषकों के लिए भी , क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य और खेत की मिट्टी पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है. तो आज कृषि सांची का यही टॉपिक है . हम आज ये जानेंगे कि कृषक अगर पराली न जलाएं तो उसे अन्य उपयोग में कैसे लिया जा सकता है और क्या इससे कोई आर्थिक लाभ हो सकता है ? पूरी जानकारी हासिल करने के लिए ये वीडियो देखें।

पराली से खाद कैसे बनाएं

हमें उम्मीद है आपको शब्द साँची के शो ‘कृषि साँची’ का ये खास एपिसोड पसंद आया होगा और आपके काम भी आएगा। किसानों से जुड़े और भी विडिओस को देखने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version