Site icon SHABD SANCHI

Paris Paralympics 2024: पैरा एथलीटों ने लगाया पदकों का ‘पंच’, अब तक भारत की झोली में आए 20 मेडल।

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालिंपिक में मंगलवार रात पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में पांच और पदक डाल दिए। सबसे पहले दीप्ति जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर टी-20 दौड़ में कांस्य पदक जीतकर भारत को दिन का पहला पदक दिलाया। इसके बाद अजीत सिंह ने पुरुषों की भाला फेंक एफ-46 स्पर्धा में रजत और संदर सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपनी जीत सुनिश्चित की।

Paris Paralympics 2024 : भारत ने छठे दिन पांच और पदक जीते।

शरद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी-63 स्पर्धा में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता, जबकि मरियप्पन ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही पेरिस में भारत के पदकों की संख्या 20 हो गई है, जिसमें तीन स्वर्ण, सात रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। भाला फेंक में अजीत सिंह ने अपने पांचवें प्रयास में 65.62 मीटर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया।

यह भीं पढ़ें : UTTAR PRADESH : फर्जी सिपाही बन 10 महिला कॉन्स्टेबल से किया रेप, लाखों रुपये ठगे, ऐसे खुली पोल।

Paris Paralympics 2024

इस स्पर्धा में विश्व रिकॉर्डधारी सुंदर सिंह ने अपने चौथे प्रयास में 64.96 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। दीप्ति जीवनजी 55.82 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। दीप्ति ने सोमवार को 55.45 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। ऊंची कूद में शरद ने 1.88 मीटर के साथ नया पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया, जबकि मरियप्पन 1.85 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Exit mobile version