Site icon SHABD SANCHI

हमे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया था, पप्पू यादव का लालू पर बड़ा आरोप

pappu yadav-min (1)

pappu yadav-min (1)

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने नाम लिए बगैर कहा कि RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि ऐसा तब हुआ जब टिकट बंटवारा हो रहा था. पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया (Purnia) लोकसभा सीट (Loksabha Election) से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चुनाव से पहले उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. इसके बावजूद भी INDIA गठबंधन से उन्हें टिकट नहीं मिला। RJD ने यहां से बीमा भारती को टिकट दिया है. इस पुरे विवाद में पप्पू यादव ने लालू यादव पर टिकट काटने का आरोप लगाया था.

मीडिया से एक बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव गोपालगंज और पाटलिपुत्र सीट को छोड़कर पूर्णिया में महाभारत कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

“तेजस्वी पाटलिपुत्र तीन बार हार गए हैं. वहां क्यों नहीं जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महाभारत के बाद दूसरा युद्ध पूर्णिया में ही हो रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि उनको हराने के लिए RJD के 42 विधायक पूर्णिया मै कैंप कर रहे हैं. NDA और INDIA गठबंधन का लक्ष्य सिर्फ पप्पू यादव को हराना है. उन्होंने कहा,

“पप्पू यादव को रोकना सबका उद्देश्य है. फिर चाहे कोई भी यहां से जीत जाए. पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि महाभारत की पटकथा राजा (तेजस्वी) ने लिखी है. इस लड़ाई का अंत मैं करूंगा। महाराजा (लालू प्रसाद) का वारिस राजा (तेजस्वी यादव) हैं. RJD के 42 विधायक पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं.मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्या हो गया है?”

लालू से रिश्ते कैसे बिगड़े?

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि लालू यादव से उनकी केमिस्ट्री नहीं बिगड़ी है लेकिन वो उनके खिलाफ क्यों है ये वो नहीं बता सकते। उन्होंने कहा,

“लालू प्रसाद को सच्चाई का डर है. मैं किसी के लिए भी खतरा नहीं हूं. राजा ने संदेश दे दिया है कि राजनीति में विचारधारा की कोई अहमियत नहीं होती है. लालू प्रसाद की वजह से जनता तेजस्वी को माथे पर बैठाई हुई है. मौजूदा राजनीतिक हालात में मुझे जान का भी खतरा है. लालू और तेजस्वी से मुझे जान खतरा नहीं है, मुझे नहीं लगता है कि वो लोग इतने निचले स्तर पर गिरेनेग। महाराजा और राजा ने मुझे आत्महत्या करने के लिए भी मजबूर कर दिया था दो सप्ताह पहले जब टिकट बंटवारा हो रहा था.”

उन्होंने (Pappu Yadav) कहा कि BJP का एजेंडा कट्टरपंथी हिंदुत्व का है और उनका सनातनी हिंदुत्व का है.

Exit mobile version