Chandan Mishra Murder : पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि हत्या की सुपारी पाँच लड़कों को दी गई थी और हत्या का आदेश जेल से आया था। हत्या की पूरी प्लानिंग जेल से ही की गई थी। पप्पू यादव ने कहा कि शेरुवा ने पारस अस्पताल में हत्या करवाई। जेल में बैठे सुबोध ने पूरी प्लानिंग की। वह जेल से ही लोगों की हत्या करवाता है। पप्पू ने कहा कि इन लोगों ने पाँच शूटर भेजे थे, जिनमें से दो शूटर फुलवारी शरीफ के हैं।
पप्पू यादव बोले शेरवा ने कराई हत्या। Chandan Mishra Murder
पप्पू यादव ने कहा कि आरा के शेरुवा ने यह हत्या करवाई है। उसने हत्या की सुपारी पाँच शूटरों को दी थी। पप्पू यादव के मुताबिक, पारस अस्पताल की घटना को लेकर मुझे फोन पर कहा जा रहा है कि इस घटना में शामिल न हों। दखल न दें, किनारे हट जाएँ। पप्पू यादव ने पुलिस के सामने दो अपराधियों का नाम लिया। सांसद ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं से लड़ने के लिए हम काफी हैं। हम अपराधियों के साम्राज्य को ध्वस्त कर देंगे।
गैंगवार में मारा गया आरोपी चंदन मिश्रा।
पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि यह घटना गैंगवार में हुई। दूसरे गिरोह के लोगों ने कई गोलियां चलाईं। पुलिस सुरक्षा गार्ड की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। कैदी चंदन मिश्रा पर हत्या के दस से ज़्यादा मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बक्सर ज़िले का रहने वाला चंदन मिश्रा इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था। वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। बक्सर पुलिस की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस घटना में पुलिस सुरक्षा गार्ड शामिल थे।
पाँच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। Chandan Mishra Murder
गौरतलब है कि सुबह-सुबह पाँच हथियारबंद अपराधियों ने पारस अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में सीसीटीवी में तौशीफ बादशाह की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर रही है और आरोपी फरार है।
Read Also : भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने को सेना में शामिल होगी एके-203 असॉल्ट राइफल