Pappu Yadav threatened to kill with a cannon: पप्पू यादव के पीए को ये धमकी भरे मैसेज बुधवार की रात लगभग 2 बजे और गुरुवार की सुबह 10 बजे मिले हैं. मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस को दिए गए आवेदन में पीए मो. सादिक ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर 7357853054 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आए.
बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है. सांसद के पीए के मुताबिक़ दिल्ली स्थित पप्पू यादव के ऑफिस में व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं. धमकी देने वाले शख्स ने लिखा कि वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है.
पप्पू यादव के पीए को ये धमकी भरे मैसेज बुधवार की रात लगभग 2 बजे और गुरुवार की सुबह 10 बजे मिले हैं. मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस को दिए गए आवेदन में पीए मो. सादिक ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर 7357853054 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आए, जिसमें कहा गया कि सांसद को जान से मारेंगे।
धमकी देने वाले ने खुद को कोड़ी भाई बताया है. व्हाट्सएप डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग फोटो लगा रखा है. इससे पहले भी सांसद को कई अन्य नंबरों से जान से मारने की धमकी दी गई. इसकी लिखित शिकायत पूर्णिया थाने में दर्ज कराई गई है. सांसद पप्पू यादव के पीए ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके बाद धमकी भरा मैसेज वायरल है. पीए ने बताया कि मैसेज और कॉल करने वाले ने खुद बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है.