भोपाल। मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित की गई। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निणर्य लिए गए है। बैठक की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि एमपी कैबिनेट ने पन्ना में मिलने वाले हीरे को जीआई टैंग दिया है। इससे हीरे को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिल सकेगा और इस डायमंड की एक अलग पहचान बन सकेगी। ज्ञात हो कि पन्ना हीरा नगरी के रूप में जाना जाता है। यहां बहुतायत संख्या में हीरा मिल रहा है। ऐसे में सरकार ने पन्ना में मिलने वाले उच्चस्तरीय हीरे की परख करते हुए इस डायमंड को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए यह निणर्य लिए है।
मिशन वत्सालय योजना को हरी झंडी
कैबिनेट मीटिंग में मिशन वत्सालय योजना को हरी झंडी दी गई है। जिससे तहत अनाथ बच्चे, तलाकशुदा के बच्चे एवं परित्यकता के बच्चों को 4000 रूपए दिए जाने का निणर्य सरकार ने लिया है। सरकार का यह निणर्य ऐसे बच्चों के जीवन यापन के लिए एक अच्छा स्रोस बनेगा और ऐसे बच्चे अपना जीवन स्तर अच्छे से जी सकेगे।
सोलर पंप को बढ़ावा
मंत्रि परिषद ने सोलर पम्प को बढ़ावा देने पर जोर दिया है और इसके लिए सरकार किसानों को सब्सीडी देगी। उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सोलर पंप उर्जा बचत के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रहा है और इससे किसानों का आर्थिक बोझ भी कंम हो रहा है। यही वजह है कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर सोलर पम्प लग वाने किसानों की सहायत कर रही है और उनकों प्रोत्सहित कर रही है। कैबिनेट मीटिंग में सोंलर पम्प में सब्सिडी देने का निणर्य लिया गया है।
इन बिदुंओं पर चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में लाडली बहनों को 1500 रूपए दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। सीएम मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किए है कि वे लाडली बहनों को और सक्षम बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने समेत, आयुष चिकित्सा को प्रदेश में अच्छा बनाने के लिए महत्वपूर्ण निणर्य लिए है। जिसके तहत प्रदेश के 12 जिलों में आयुष चिकित्सालय बनाने एवं 373 नए पदों को तैयार करने के लिए अपनी सहमति दे दी है, तो वही विज्ञान प्रोद्योगिक विभाग में भर्ती पर लगाई गई रोक को हटाए जाने का निणर्य सरकार ने लिया है।
