Pankaj Tripathi ने की ‘Stree 2’ की सफलता पर चर्चा, कहा ‘फिल्म का शानदार होना भी ज़रूरी …’

Pankaj Tripathi Reacts Stree 2 Success

Pankaj Tripathi spoke on the success of ‘Stree 2’: इस साल श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, दूसरे भाग ने भी धमाल मचा दिया. इस फिल्म की सफलता को लेकर हर कोई उत्साहित था, हालांकि एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आई थी, वहीं अब एक्टर ने इस फिल्म (Stree 2) को लेकर अपना बयान पेश किया है, जिसके चलते एक्टर चर्चा में हैं. फिल्म की सफलता को लेकर पंकज त्रिपाठी का कहना है कि सब कुछ ठीक है लेकिन सफलता सिर पर नहीं चढ़नी चाहिए. इसके अलावा एक्टर (Pankaj Tripathi) ने ये भी बताया कि फिल्म में दम तभी यह चली.

पंकज त्रिपाठी ने कही ये बात

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और बड़ी हिट बन गई. इस फिल्म की सफलता को लेकर ‘स्त्री 2’ के शानदार एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘यह बहुत खुशी की बात है कि एक कम बजट की फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई’. इसके अलावा एक्टर ने क्रेडिट वॉर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘सफलता से दिमाक नहीं ख़राब होना चाहिए, बल्कि एक ठहराव होना चाहिए.’

एक्टर (Pankaj Tripathi) आगे कहते हैं कि, ‘स्त्री’ (Stree 2) का पहला भाग देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने लोगों को पहले हफ़्ते में ही सीक्वल देखने के लिए थिएटर आने पर मजबूर कर दिया. वरना दर्शक रिव्यू का इंतज़ार करते हैं और फिर फिल्म देखने आते हैं. लेकिन अच्छी फ्रैंचाइज़ फिल्मों के साथ ऐसा नहीं होता.’

फिल्म में था दम तभी हिट हुई

फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की खूबियों पर चर्चा करते हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आगे कहते हैं कि, ‘किसी फिल्म की फ्रैंचाइज़ बनाने के लिए सिर्फ़ हिट फिल्म की ज़रूरत नहीं होती बल्कि फिल्म का शानदार होना भी ज़रूरी है. कई बार फिल्म हिट तो हो जाती है, लेकिन शानदार नहीं होती. ‘स्त्री’ ने दोनों ज़रूरतों को पूरा किया और यही वजह रही कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली’. आपको बता दें, फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का सीक्वल 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अभिषेक बनर्जी अपनी शानदार एक्टिंग में नजर आए थे, वहीं तमन्ना भाटिया के डांस ने सबका दिल जीत लिया था. तमन्ना ने ‘आज की रात’ गाने पर शानदार आइटम नंबर किया था. फिल्म ‘स्त्री 2’ में तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *