Pankaj Dheer’s Popular Serials : टीवी के कर्ण पंकज धीर का अंतिम अध्याय, कलाकार से लेकर निर्देशक तक का प्रयोग सफल

Pankaj Dheer’s Popular Serials

Pankaj Dheer’s Popular Serials: भारतीय टेलीविजन जगत के स्वर्णिम युग का एक महत्वपूर्ण चेहरा पंकज धीर अब इस धरती पर नहीं रहा। 15 अक्टूबर 2025 की सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जी हां दर्शक जिसे कर्ण के रूप में पहचानते आए हैं उन्होंने कर्ण के रूप में ही अमरता प्राप्त कर ली है। इस खबर ने पूरे फिल्म और टीवी जगत को शोक में डुबो दिया है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और सह-कलाकार उन्हें दिल से याद कर रहे हैं। हर कोई कह रहा है कि कर्ण चला गया परंतु उसकी कथा अमर रहेगी।

Pankaj Dheer’s Popular Serials
Pankaj Dheer’s Popular Serials

कर्ण, शिवदत्त जैसे पौराणिक किरदार से बनाई पहचान

महाभारत में उनके द्वारा निभाया गया कर्ण का किरदार केवल किरदार तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि गरिमा का जीवंत प्रतीक बन गया। आज भी लोगों के आंखों में उनके संवादों की गम्भीरता, चेहरे की दृढ़ता बनी हुई है। पंकज जी का सफर सिर्फ महाभारत तक सीमित नहीं था उन्होंने चंद्रकांता जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक में शिवदत्त की भूमिका निभाई थी और द ग्रेट मराठा में सदाशिव राव भाउ जैसे पात्र भी निभाए। टीवी से लेकर बॉलीवुड में बादशाह, सोल्जर जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। वे सिर्फ अभिनेता ही नहीं थे बल्कि अभिनय के अध्यापक भी थे। उन्होंने अभिनय एक्टिंग अकादमी के माध्यम से नई पीढ़ी को एक्टिंग के गुण सीखाने का काम भी किया।

बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने दी अंतिम विदाई

बात करें पंकज धीर की मृत्यु के कारण की तो पंकज धीर कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनकी स्थिति और ज्यादा खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें एक बड़ा ऑपरेशन भी करवाना पड़ा। परंतु इस सभी के बीच स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिरकार पंकज धीर ने अंतिम सांस ली। बता दें पंकज धीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पारले के पवन हंस क्रीमेशन ग्राउंड पर किया गया जहां बॉलीवुड और टीवी जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुँची जिनमे सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान, अरबाज खान, मीका सिंह जैसे बड़े नाम भी शामिल है।

और पढ़ें: सोशल मीडिया की आदलत के जजों ने सुनाया इशीत भट्ट पर फैसला!!!

पंकज धीर का पूरा परिवार भी अभिनय जगत से गहराई से जुड़ा है। उनके बेटे निकीतन धीर आज के दौर के एक सशक्ति अभिनेता है। उनकी बहू कृतिका सेंगर भी टीवी की लोकप्रिय नायिका हैं। पंकज धीर का पूरा परिवार अभिनय को विरासत की तरह बढ़ा रहा है और इस विरासत के मूल स्वयं पंकज धीर थे। हालांकि उनका जाना एक युग का अंत है। परंतु उनके सजीव किरदार दर्शकों के दिलों में सदैव जीवित रहेंगे और यही उनकी सबसे बड़ी जीत भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *