Site icon SHABD SANCHI

इंदौर की दूषित पानी त्रासदी के बाद रीवा में हड़कंप: महापौर ने 192 करोड़ की परियोजना के लिए मांगे 90 करोड़ अतिरिक्त

Panic in Rewa after Indore's contaminated water tragedy

Panic in Rewa after Indore's contaminated water tragedy

Panic in Rewa after Indore’s contaminated water tragedy: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल से 10 से 15 लोगों की मौत और सैकड़ों के बीमार पड़ने की heartbreaking घटना के बाद रीवा शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर हड़कंप मच गया है। इस घटना से सबक लेते हुए रीवा नगर निगम ने सतर्कता बढ़ा दी है। महापौर अजय मिश्रा ने सोमवार को पीएचई और सीवरेज विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की, जिसमें शहर के कई वार्डों में नलों से गंदा पानी आने की शिकायतों पर गंभीर चर्चा हुई। महापौर ने पत्रकारों से बातचीत में खुलकर स्वीकार किया कि शहर के कई इलाकों में पेयजल की गुणवत्ता खराब है और नलों से गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने इसे गंभीर समस्या बताते हुए कहा, “शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी होगी।”

समस्या की जड़ और तत्काल कदम

महापौर ने समस्या की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि कई मोहल्लों में सीवर लाइन, गैस पाइपलाइन और टेलीफोन कंपनियों की खुदाई से पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुरानी लापरवाही के कारण कुछ जगहों पर अन्य पाइपलाइनों को पेयजल लाइन के ऊपर डाल दिया गया था, जिससे लीकेज पर गंदा पानी मिलने की समस्या हो रही है। संबंधित कंपनियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। तत्काल समाधान के लिए महापौर ने राज्य सरकार से 90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है।

लंबी अवधि का प्लान: 2035 तक स्वच्छ पानी का लक्ष्य

महापौर अजय मिश्रा ने बताया कि वे वर्ष 2007 से लगातार स्वच्छ पेयजल के लिए प्रयासरत हैं। वर्तमान में 2035 तक पूरे शहर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने के लिए 192 करोड़ रुपये की बड़ी परियोजना तैयार की गई है। इसमें से अब तक केवल 133 करोड़ रुपये ही मिल पाए हैं। शेष राशि मिलने पर अप्रैल महीने तक शहर के अंतिम छोर तक साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।इसके अलावा, अमृत 2.0 योजना के तहत 60 किलोमीटर जर्जर पाइपलाइन बदलने का प्रस्ताव तैयार है, लेकिन धन की कमी से कार्य की गति प्रभावित हो रही है।इंदौर की घटना ने पूरे प्रदेश में पेयजल सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। रीवा में अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और स्वच्छ पानी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। शहरवासी भी सतर्क रहें और किसी भी शिकायत पर तुरंत नगर निगम को सूचित करें।

Exit mobile version