Site icon SHABD SANCHI

रीवा में SGMH के आईसीयू वार्ड के बाहर आग लगने से मची भगदड़

Panic broke out due to fire outside the ICU ward of SGMH in Rewa

Panic broke out due to fire outside the ICU ward of SGMH in Rewa

Panic broke out due to fire outside the ICU ward of SGMH in Rewa: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आग लगाने से हड़कंप मच गया। आईसीयू वार्ड के बाहर लगी आग लगने से भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। हालांकि समय रहते अस्पताल के स्टॉफ ने अग्नि शामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

बताया जा रहा है कि अस्पताल के दूसरे माले में आईसीयू वार्ड के बाहर दोपहर करीब 12 बजे एसी कम्पाउंड में चिंगारी निकलने के बाद धुएं का गुबार उठने लगा। वार्ड में धुआं भरने से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस बीच अस्पताल स्टॉफ सहित सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू की और जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। फ़िलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच कराये जाने की बात कही है।

Exit mobile version