Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “आज वो 20 प्रतिशत हैं, आप 9 राज्यों में अल्पसंख्यक हो गए। जिस दिन वो 50 प्रतिशत पहुंच जाएंगे, तो आपके ब्रज में भी वही टोपी वाले दिखाई पड़ेंगे।” हालांकि, उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी खास टोपी का जिक्र नहीं किया, क्योंकि वह खुद भी टोपी पहनते हैं।
Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा के होडल में गोपाष्टमी कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिए। उन्होंने कहा, “आज वो 20 प्रतिशत हैं, आप 9 राज्यों में अल्पसंख्यक हो गए। जिस दिन वो 50 प्रतिशत पहुंच जाएंगे, तो आपके ब्रज में भी वही टोपी वाले दिखाई पड़ेंगे।” हालांकि, उन्होंने तुरंत स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी खास टोपी का जिक्र नहीं किया, क्योंकि वह खुद भी टोपी पहनते हैं। शास्त्री ने जोर देकर कहा कि भारत और अपनी संस्कृति बचानी है तो जातिवाद व भेदभाव से ऊपर उठकर सनातनी बनना होगा।
बुधवार को होडल में अपनी पदयात्रा को रोकने की धमकी देने वालों पर पलटवार करते हुए शास्त्री ने कहा, “लोग यात्रा रोकने के लिए कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं। उन्हें पता नहीं कि हम बहुत टेढ़े आदमी हैं। छेड़ा है तो अब छोड़ेंगे भी नहीं। अगले 15-20 सालों में भारत की भूगोल बदल जाएगी और भारतीय अपनी संस्कृति बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे।”
उन्होंने हरियाणा वासियों को 2012 के कोसीकलां दंगे की याद दिलाई और कहा, “तुम्हारे ही कोसीकलां में हिंदुओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाया गया था। हम तो अपनी जान हथेली पर लेकर तुम्हारे लिए निकले हैं।”
क्या है मामला?
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दामोदर यादव ने मंगलवार को ग्वालियर में धीरेंद्र शास्त्री पर ‘आडंबर और पाखंड’ फैलाने का आरोप लगाया। यादव ने दावा किया कि शास्त्री की पदयात्रा का मकसद ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना है, जो भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान के खिलाफ है और इसे ‘राष्ट्रद्रोही’ कृत्य माना जा सकता है। उन्होंने यात्रा रोकने की मांग की, राष्ट्रपति को पत्र लिखने और भोपाल में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

 
		 
		 
		