Site icon SHABD SANCHI

फुलेरा की वापसी तय! Panchayat Season 5 से 2026 में फिर मचेगा धमाल…..

फुलेरा की वापसी तय! Panchayat Season 5 से 2026 में फिर मचेगा धमाल

फुलेरा की वापसी तय! Panchayat Season 5 से 2026 में फिर मचेगा धमाल

Panchayat Season 5: फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 5 को लेकर देखने वाले लोगों का इंतजार अब लंबा जरूर है लेकिन उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ चुकी है।अमेजॉन प्राइम वीडियो ने ऐसे संकेत दिए हैं कि फुलेरा गांव की कहानी एक बार फिर नई मोड़ के साथ 2026 में आने वाली है। जितेंद्र कुमार और पूरी स्टार कास्ट की वापसी इस एपीसोड में देखी जा सकेगी।

Season 5 की आधिकारिक पुष्टि से बढ़ा उत्साह

टीवीएफ की सुपरहिट सीरीज पंचायत ने अपनी सादगी और गांव की राजनीति आदि जैसे खास किरदारों से अपनी अलग पहचान बनाई है। अब पंचायत सीजन 5 की आधिकारिक घोषणा होने के बाद सभी फैंस में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। अमेजॉन प्राइम वीडियो बढ़िया सीरीज 2026 में स्टार्ट होने की तैयारी में है हालांकि अभी फाइनल रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कुछ ही समय में ये हो जाएगी।

यह भी पढ़े : Elvish Yadav – Jannat Zubair की नज़दीकियों पर उठे डेटिंग के सवाल…

क्यों खास है Panchayat Season 5?

पिछले सीजन के लास्ट में फुलेरा गांव की राजनीति ने एक बड़ा मोड़ ले लिया था प्रधान पद को लेकर बदले समीकरण और सत्ता संघर्ष ने कहानी को एक अलग डायरेक्शन दिया है। पंचायत सीजन 5 में इसी राजनीतिक बदलाव के असर को गहराई दिखाए जाने की उम्मीद की जा रही है साथ ही कॉमेडी और इमोशनल शो का संतुलन बना रहेगा जो शो की पहचान है।

जितेंद्र कुमार समेत पूरी ‘फुलेरा गैंग’ की वापसी

पंचायत सीजन 5 में जितेंद्र कुमार एक बार फिर अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन राय और सभी का भी होगी। यही मजबूत और भरोसेमंद कास्ट इस सीरीज को बाकी वेब सीरीज से अलग बनाती है।

कहानी में क्या हो सकते हैं नए मोड़?

इस नए एपिसोड में सचिव जी के करियर को लेकर होने वाले दुविधा और गांव की बदलती राजनीति और पुराने रिश्तों की नई परीक्षा हमें देखने को मिलने वाली है। पंचायत सीजन 5 में ये दिखाया जा सकता है कि सत्ता परिवर्तन होने के बाद फुलेरा गांव की आम लोगों की जिंदगी किस प्रकार प्रभावित हो सकती है हालांकि मेकर्स ने यह संकेत दिए हैं की कहानी बिल्कुल हकीकत के करीब ही रहने वाली है।

ये भी पढ़े : Dhoom की rimi sen ने छोड़ा बॉलीवुड! Dubai में रियल एस्टेट एजेंट बनीं

रिलीज़ टाइमलाइन और दर्शकों की उम्मीदें

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सीजन 5 की शूटिंग अंत तक शुरू हो चुकी थी अब 2026 में इसे रिलीज कर लिया जाएगा। दर्शकों को ऐसा उम्मीद है कि यह नया सीजन पहले से ज्यादा ईमानदार और दिल से जुड़ा एपिसोड होने वाला है। Panchayat Season 5 सिर्फ एक वेब सीरीज है नहीं बल्कि हमारे भारत की ग्रामीण जीवन की एक सच्ची झलक भी है।

Exit mobile version