Panchayat season 5 : जल्द ही पता चलेगा कि फुलेरा गांव की राजनीति में क्या होने वाला है

Panchayat season 5

Panchayat season 5: वेब सीरीज की दुनिया में पंचायत वेबसिरिज़ की अपनी अलग पहचान बन गई है। यह सीरीज न केवल ग्रामीण जीवन के पहलू दिखाती है बल्कि वहां की मानवीय भावनाओं को दिखा कर हास्य और रोमांच की भावना से भी भर देती है। यह कहानी फुलेरा गांव और उनके निवासियों के इर्द गिर्द बुनी गई है। अब तक इस सीरीज के 4 सीजन लॉन्च कर दिए गए हैं और चारों सीजन में धमाकेदार रहे और अब जल्द ही पंचायत का पांचवा सीजन भी लॉन्च (panchayat season 5) किया जाएगा।

Panchayat season 5
Panchayat season 5

भारत की सबसे प्रिय वेब सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की सफलता के बाद अब 5 वें सीजन की घोषणा भी अमेजॉन प्राइम ने ऑफिशियल रूप से कर दी है और यह 5 वा सीजन 2026 में रिलीज किया जाएगा। पंचायत 5 सीजन में भी वही प्रिय पात्र लौटेंगे जिसमें जितेंद्र कुमार (सचिन जी ) के रूप में नीना गुप्ता (मंजू देवी) रघुवीर यादव, चंदन राय, फैसल मलिक, सामिका जैसे कलाकार अपने-अपने किरदारों में नजर आएंगे।

पंचायत सीज़न 5 से हैं दर्शको को ढेरो उम्मीदें

बात करें सीजन 5 से उम्मीद की, तो सीजन 5 से दर्शकों को कई प्रकार की उम्मीद है क्योंकि सीजन 4 दर्शकों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा। सीजन 4 में मंजू देवी को ग्राम प्रधान के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और क्रांति देवी ने प्रधान का पद संभाला। सचिव जी ने भी CAT की परीक्षा पास की जिससे उनके भविष्य में भी नया मोड़ आया। अब सीजन 5 (panchayat 5 new twist) में यह देखने को मिलेगा कि क्या सचिव जी की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी? सचिव जी फुलेरा में रहेंगे? फुलेरा में क्रांति देवी प्रधान के पद पर टिकी रहेगी या कोई बदलाव आएगा ? मतलब पंचायत सीज़न 5 कहानी में जरूर कोई नया मोड़ होगा।

और पढ़ें: बॉलीवुड के इस बड़े सुपरस्टार का होने जा रहा है तलाक़, पत्नी ने उठाए कैरक्टर पर सवाल

पंचायत 5 कब रिलीज़ होगी? और कहां स्ट्रीम होगी?

बात करें पंचायत वेब सीरीज के सफलता की कहानी की तो यह सीरीज 2018 में शुरू हुई थी। सीरीज को अब तक कई तारीफों से नवाजा गया है। इस सीरीज को बेस्ट वेब सीरीज का पुरस्कार भी मिल चुका है सीजन 4 की रिलीज के बाद यह सीरीज 180 से अधिक देशों में भी स्ट्रीम की गई और हर जगह से दर्शकों से भरपूर प्यार दिया है जिसे देखते हुए जल्द ही अमेजॉन प्राइम (amazon prime panchayat 5) पंचायत सीजन 5 भी रिलीज करने वाला है। हालांकि अभी तक इस सीरीज के आधिकारिक प्लॉट का विवरण सामने नहीं आया है परंतु यह स्पष्ट है कि 2026 तक सीजन 5 लांच कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *