Panchayat Fame Jitedra and Ayushman Khurana Kiss Scene: जितेंद्र यानी जीतू भैया आज के समय में घर-घर में जाना पहचाना नाम है। पंचायत वेब (release date of panchayat season 5.0) सीरीज से उन्होंने इतनी पापुलैरिटी मिली है कि अब वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन एक वक्त ऐसा था कि जब जितेंद्र इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और उन्हें एक बहुत बड़ा मौका हाथ मिला था। लेकिन फिर उनके सामने एक ऐसी चीज आई जिसने उन्हें सोचने के लिए मजबूर कर दिया। वह चीज थी मेल एक्टर को किस करना।

शुभ मंगल सावधान के किसिंग सीन ने किया नर्वस (shubh mangal savdhan gay kissing scene)
जितेंद्र को जब शुभ मंगल सावधान ऑफर हुई थी तो उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी। उन्होंने फिल्म के लिए झट से हां भी कर दी। जब फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी तो उनको पता चला कि उनके साथ आयुष्मान इस फिल्म में लीड रोल निभाने वाले हैं।यहां तक तो सब ठीक था फिर उन्हें पता चला इस फिल्म में उन्हें आयुष्मान खुराना को किस करना पड़ेगा ।यह जानने के बाद जितेंद्र थोड़ा नर्वस हो गए उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह इस शॉट को कैसे दें। तब आयुष्मान खुराना उनके पास गए और उन्हें कंफर्टेबल किया। उसके बाद जितेंद्र का काफी कंफर्टेबल हो गए और एक ही टेक में सीन फाइनल कर दिया गया।
और पढ़ें: थामा का टीजर आएगा वार 2 के साथ, दिवाली होगी इस बार भूतिया
कैसा रहा जितेंद्र का सफर (panchayat ke sachiv ji ka bollywood journey)
जब शुभ मंगल सावधान रिलीज हुई तो आयुष्मान खुराना से ज्यादा तारीफ जितेंद्र को मिली। वहां से एक बात साफ हो गई थी जितेंद्र का कैरियर आगे बड़ा ही रोमांचक मोड़ लेने वाला है। जितेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत यूट्यूब स्केचेस वीडियो से की थी जिसमें वह टीवीएफ और एआईबी के वीडियो में आते थे ।उसके बाद उन्हें पहली सफलता कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया के किरदार से मिली। जिसने उन्हें बहुत पहचान दिलाई। इसके बाद ही उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट आए। इसमें से शुभ मंगल सावधान जैसी बड़ी फिल्म मिली थी ।इस फिल्म की सफलता ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए और उन्हें पंचायत सीरीज में लीड रोल मिल गया।
आज के वक्त पंचायत (panchayat web series) देश की सबसे बड़ी सुपरहिट वेब सीरीज बन चुकी है। बताया तो यहां तक जाता है कि शुभ मंगल सावधान में जितेन के रोल के लिए आयुष्मान खुराना ने ही जितेंद्र का नाम सजेस्ट किया था। पंचायत का चौथा सीजन अमेजॉन पर रिलीज हो चुका है और जितेंद्र को खूब सारी तारीफें भी मिल रही हैं। इस सीरीज के अगले सीजन का लोगों को इंतजार है वही जितेंद्र अब फिल्मों की ओर रुख करना चाहते हैं तो शायद अगले साल हमको जितेंद्र एक बार फिर से बड़े परदे पर दिखाई दे सकते हैं।