Panchayat Fame Asif Khan Heart Attack News: हाल ही में पंचायत सीरीज में फुलेरा के दामाद का रोल करके पापुलैरिटी बटोरने वाले आसिफ खान हॉस्पिटल में (asif khan heart attack) भर्ती हुए। इसके बाद तरह-तरह की अफ़वाहें उड़ने लगी। कुछ न्यूज पोर्टल्स में तो उन्हें मरा हुआ तक घोषित कर दिया। जैसे ही इन अफवाहों के बारे में पंचायत के फैंस को पता चला तो वह चिंतित हो गए और इसकी असलियत जानने के लिए लोगों से पूछताछ करने लगे।इसके बाद आसिफ ने इस पूरी घटना के बारे में खुद ही जानकारी दी और सच्ची बात बताई।

आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी (asif khan social media post)
हुआ यह था कि देर रात आसिफ को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद यह पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ था लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और उन्हें स्वास्थ की सुरक्षा की दृष्टि से हॉस्पिटल में रखा गया है। डॉक्टर कुछ समय और उन्हें वहां रोक कर रखना चाहते हैं ताकि उन्हें हॉस्टल से निकलने के बाद किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।हालांकि बढ़ती हुई अफवाहों को रोकने के लिए आसिफ को खुद ही पोस्ट करके इस बारे में बताना पड़ा।
और पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा के परिवार में कई सालों के बाद हुआ बिटिया का जन्म
आसिफ ने खुद बताया अपने हार्ट अटैक के बारे में बोले जीवन बहुत अनमोल है (asif khan panchayat latest news)
जैसे ही यह खबर बाहर आई कि आसिफ हॉस्पिटल में है, उसके बाद तो फेक न्यूज़ का सिलसिला ही चल निकला।
कुछ न्यूज पोर्टल्स ने बता दिया कि आसिफ कोमा में है तो कुछ न्यूज पोर्टल्स ने बता दिया कि आसिफ की मृत्यु हो गई है ।वहीं कुछ पोर्टल तो बहुत ही आगे निकल गए उन्होंने तो फिल्मी कहानियां ही लिख डाली। इन सारी अफवाहों को विराम देने के लिए आसिफ को स्वयं पोस्ट करनी पड़ी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि हम सब जीवन के तोहफे को सीरियस नहीं लेते हैं, जबकि हमें इसकी अंमोलता को समझना चाहिए और अपने जीवन का एक-एक पल एंजॉय करना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अफवाहों के बारे में पता चल रहा है और यह बहुत गलत बात है किसी के लिए ऐसी अफवाहों को उड़ाने से पहले यह सोचना चाहिए कि उस व्यक्ति के संबंधित परिवार को ऐसी खबरें कैसा सदमा दे सकती हैं । उन्होंने अपील कि उनको लेकर कोई भी अफवाह न फैलाई जाए। वो पहले से बेहतर हैं और अब रिकवरी कर रहे हैं।