Site icon SHABD SANCHI

Panchayat 3: सालों पहले भी पंचायत के प्रधान जी संग काम कर चुकीं हैं नीना गुप्ता, यकीन नहीं तो देखें यहां 

Panchayat 3 Neena Gupta and Raghubir Yadav: 28 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज “पंचायत 3” को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। जिस तरह से “पंचायत” के पहले और दूसरे सीजन को दर्शकों से प्यार मिला था, उसी तरह ही “पंचायत” के तीसरे सीजन ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही “पंचायत 3” को तारीफ भरे रिव्यू मिल रहें हैं। “पंचायत 3” में नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैजल मलिक, कुसुम शास्त्री, विशाल यादव और पंकज झा मुख्य किरदारों में हैं। “पंचायत 3” फुलेरा गांव के ग्राम प्रधान का किरदार निभा रहे एक्टर रघुबीर यादव और उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता की नोकझोंक दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीना गुप्ता और रघुबीर यादव “पंचायत” से पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं, जी हां! आइए आपको दिखाते हैं।

नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की पुरानी फोटो हुई वायरल

जहां एक तरफ पूरे इंटरनेट की दुनिया में “पंचायत 3” की चर्चा हो रही है, सीरीज देखने के बाद दर्शक भर-भरकर इसकी तारीफ कर रहें हैं, वहीं इसी बीच नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की एक बेहद ही पुरानी तस्वीर भी अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। जी हां! नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर बेहद पुरानी है, जिससे यह साफ होता है कि “पंचायत” में काम करने से पहले भी नीना और रघुबीर एक-दूसरे से मिल चुके हैं और साथ में काम भी कर चुके हैं। 

इंटरनेट की दुनिया में नीना गुप्ता और रघुबीर यादव की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो 1982 की बताई जा रही है, जिसमें दोनों बेहद ही यंग दिख रहें हैं, वहीं दोनों अपने हाथों में माइक भी पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस तस्वीर में नीना गुप्ता काले रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं तो वहीं रघुबीर यादव हरे और सफेद रंग की स्ट्राइप्स वाली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये फोटो किस दौरान की है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, यूजर्स कमेंट कर कयास लगाने में जुटे हुए हैं। आप भी देखें –

Exit mobile version