Rewa News: जीएसटी छापे के दौरान पान मसाला व्यापारी की तबीयत बिगड़ी, कार्रवाई रोकी, दुकान-गोदाम सील

Sealed shop during GST raid in Rewa after trader fell ill

Pan masala trader’s health deteriorated during GST raid in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के कटरा क्षेत्र में पान मसाला कारोबारी मोहनलाल जायसवाल मोहन लाल वंसत कुमार के घर, दुकान और गोदाम पर जीएसटी एंटी-इवेजन टीम की छापेमारी के दौरान व्यापारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इससे टीम को कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी।

उपायुक्त उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार से शुरू हुई यह संयुक्त कार्रवाई पिछले दो दिनों से जारी थी। जांच के दौरान मोहनलाल जायसवाल को अचानक उच्च रक्तचाप और घबराहट की शिकायत हुई। टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेजकर चिकित्सकीय जांच कराई और छापेमारी स्थगित कर दी।

व्यापारी के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद ही आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभाग ने उनकी दुकान और गोदाम को सील कर दिया है।यह कार्रवाई जीएसटी चोरी या अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही थी। मामले की आगे की जांच जारी है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *