पमरे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, रीवा-महू के यात्रियों को मिलेगा लाभ

रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे आगामी पर्व को देखते हुए रीवा से महू के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निणर्य लिया है। जिसके तहत रीवा-महू स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन रीवा से हर शनिवार रात 10.20 बजे रवाना होगी और रविवार दोपहर 3.05 बजे महू पहुँचेगी। दरअसल पर्व के समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है। वेटिंग सीटें बढ़ रही है। यात्रियों की सुविधा और पर्व के समय में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रीवा-महू (डा. अंबेडकर नगर) के बीच यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 5-5 फेरे लगाएगी।

इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर स्टेशनों पर रहेगा। यह स्पेशल ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *