Site icon SHABD SANCHI

पीएम के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होंगी रीवा की पलक, MP से कुल 4 स्कूली बच्चों का हुआ चयन

Palak will participate in PM Modi dialogue program

Palak will participate in PM Modi dialogue program


Palak will participate in PM Modi dialogue program from Rewa: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल परीक्षा से पूर्व छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करते हैं, जिसका उद्देश्य छात्रों में परीक्षा के तनाव को कम करना है। पीएम मोदी के साथ इस चर्चा में शामिल होने के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें मध्य प्रदेश से सिर्फ चार छात्रों का चयन किया गया है। इन्ही में से एक हैं रीवा की पलक सिंह, जो शासकीय मार्तंड क्रमांक 1 की छात्रा हैं। पलक इस कर्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को रीवा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। पलक के चयन से उनके अभिभावक व स्कूल स्टाफ में हर्ष का माहौल है।

प्राचार्य जेपी जायसवाल के मुताबिक कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा पलक सिंह का चयन पीएम मोदी के कार्यक्रम परीक्षा में चर्चा के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश के भोपाल से 1, जबलपुर से 2 और रीवा की पलक को मिलाकर कुल चार छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। पलक ने परीक्षा पर चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद पलक से हुए सवाल-जवाब के बाद उन्हें चयनित किया गया। कार्यक्रम दिल्ली में 24 से 29 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ चर्चा होगी।

Exit mobile version