Bihar terror alert : नेपाल के रस्ते भारत में घुसे पाकिस्तानी आतंकी, तलाश जारी

Bihar terror alert : बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है, क्योंकि खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस आए हैं। इन आतंकवादियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) के रूप में हुई है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को नेपाल सीमा के रास्ते तीन जैश आतंकवादियों के बिहार में प्रवेश की सूचना दी है। सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है।

नेपाल सीमा से सटे कैमरों की जाँच। Bihar terror alert

आपको बता दें कि पुलिस सबसे पहले नेपाल से सटे इलाकों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट पर हैं चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में सीमावर्ती जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुँचे थे और पिछले सप्ताह बिहार में प्रवेश कर गए। आशंका है कि ये आतंकवादी देश के किसी भी हिस्से में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

नेपाल से सटे इलाकों की बढ़ाई गई सुरक्षा। Bihar terror alert

स्पष्ट कर दूं कि पुलिस ने तीनों आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। उनके पासपोर्ट से संबंधित जानकारी भी साझा की गई है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुँचे थे और तीसरे हफ्ते नेपाल सीमा से बिहार में दाखिल हुए। आशंका है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था।

बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पुलिस मुख्यालय ने आम जनता से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया तंत्र को खुफिया जानकारी जुटाने और संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए सक्रिय कर दिया है।

ReAd Also : http://Kolkata doctor murder Case : मानस कुमार बनर्जी संभालेंगे आरजी कर मेडीकल कॉलेज का कार्यभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *