पाकिस्तानी नेटवर्क का भंडाफोड़, ड्रोन की मदद से भारत में लाए जा रहे थें विदेशी हथियार

नईदिल्ली। विदेशी हथियारों की तस्करी का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ा भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह नेटवर्क चीन और तुर्किये में बनी पिस्तौलों को पाकिस्तान के जरिए भारत ला रहा था और कुख्यात गैंगस्टारों को सप्लाई कर रहा था।

ड्रोन की मदद से लाए जा रहे थें हथियार

जो जानकारी आ रही है, उसके तहत अवैध हथियार तस्कर ड्रोन के माध्यम से हथियारों को पंजाब में गिराए जाते रहे है, फिर उन्हे तस्कर आगे गैंगस्टारों तक सप्लाई कर रहे थें। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 विदेशी पिस्तौलें और 92 कारतूस बरामद किए। आरोपी दिल्ली और आसपास के राज्यों के अपराधियों व गैंगस्टरों को हथियार मुहैया कराते थे। गिरफ्तार किए गए चार में से दो आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों की कुंडली खगाल रही है।

पकड़े गए ये तस्कर

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के हाथ लगे आरोपियों के तार पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़ रहे है। इस तस्करी गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के रूप में हुई है। यह गिरोह पाकिस्तान के रूट से तुर्किये और चीन में तैयार महंगी पिस्तौलें भारत में सप्लाई करता था, हांलाकि जांच में लगी पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगो का आतंकियों से कोई सीधा रिश्ता अभी सामने नही आया है। अधिकारियों का मानना है कि तस्करी नेटवर्क के बड़े गिरोहों से संबंध संगठित अपराध और विदेशी समर्थित गुर्गों के बढ़ते मेलजोल की तरफ इशारा करते हैं। ऐसे में पुलिस इस मामले में जांच तेज कर दी है और हथियार गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुचने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *