Site icon SHABD SANCHI

पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट की हैक

rajsthan news

rajsthan news

Rajasthan News: पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव सीमा से निकल साइबर स्पेस तक पहुंच गया है। पाकिस्तानी हैकरों ने मंगलवार को राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया।

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार यह संघर्ष सीमाओं से निकलकर साइबर स्पेस में पहुंचा है। मंगलवार को पाकिस्तान समर्थित हैकरों ने राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर ली। यह साइबर हमला केवल तकनीकी क्षति तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके जरिए भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित संदेश भी सार्वजनिक किए गए।

पाकिस्तान साइबर फोर्स के नाम से एक आपत्तिजनक पोस्ट

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकरों ने हैक कर लिया और वेबसाइट हैक करने के बाद उस पर पाकिस्तान साइबर फोर्स के नाम से एक आपत्तिजनक पोस्ट भी किया। इस पोस्ट में पहलगाम हमले को ‘अंदरूनी काम’ बताते हुए भारत सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया गया।

इससे एक दिन पहले सोमवार रात पाकिस्तानी हैकरों ने राजस्थान के स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग और जयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट्स को निशाना बनाया था। इन पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट भी किया था। हालांकि दोनों वेबसाइटों को कुछ ही घंटों में रिकवर कर लिया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा: मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस साइबर हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे विशेषज्ञ जल्द ही वेबसाइट को रिकवर कर लेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। बहरहाल शिक्षा विभाग की वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर पा रही है। रिकवरी की प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version