India-Pakistan War News: पाकिस्तान की PPP सांसद पलवशा मोहम्मद जई खान ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर वहां पहली अजान देंगे।
Pahalgam Terror Attack: कंगाली में भीख मांग रहा पाकिस्तान जब ख्याली पुलाव पकाता है, तो बेहद ही हास्यासपद लगता है। इस बार ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तानी सीनेट से सामने आया है, जहां पाकिस्तान पपुल्स पार्टी (PPP) की महिला सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सांसद अपने बिगड़े बोल के साथ अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद का नाम लेते हुए आर्मी चीफ असीम मुनीर का जिक्र कर रही हैं। वायरल वीडियो में पीपीपी सांसद अजान और बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर ऐसी बातें कह गई, जिसे सुनकर हर भारतीय का खून खौल जाए।
सिद्धांत सिबल के ट्विटर हैंडल से जारी वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान अपना पक्ष रख रही हैं। मंगलवार को पाकिस्तानी संसद में सीनेटर ने पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रवैये पर कहा कि पाकिस्तानी फौज सिर्फ 6, 7 लाख नहीं। यहां वक्त आने पर 25 करोड़ लोग सेना के साथ खड़े हैं। वो वक्त दूर नहीं है जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट, उसकी बुनियाद में पाकिस्तान का आम सिपाही लगाएगा और उसमें पहला आजान पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर देगा। वीडियो में पाकिस्तानी महिला सांसद ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू और बिलावल भुट्टो का भी जिक्र कर रही हैं। यह वीडियो देख यूजर्स भड़क उठे और पाकिस्तानी मोहतरमा को लताड़ लगा दी।
बिलावल ने भी उगला जहर
पाकिस्तान की संसद में पलवाशा से पहले कई सीनेटरों ने भारत के खिलाफ जहर उगले हैं. इससे पहले बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि सिंधु हमारी है, या तो इसमें हमारा पानी बहेगा या भारतीयों का खून. पाक की ओर से ये टिप्पणियां ऐसे समय में की गईं, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ा हुआ है. इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई थी.