Pakistani Drone LOC: नियंत्रण रेखा (LoC) पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। जम्मू सेक्टर में भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को देखा और उसे तुरंत निशाना बनाया। यह घटना पिछले 5 दिनों में तीसरी बार हुई है, जिससे सीमा पर सतर्कता और बढ़ गई है।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे जम्मू सेक्टर के एक फॉरवर्ड पोस्ट पर ड्रोन दिखाई दिया। ड्रोन LoC के पार से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना की एंटी-ड्रोन सिस्टम ने इसे तुरंत डिटेक्ट किया और फायरिंग की जिसे बाद ड्रोन वापस लौट गए.
सेना ने बताया कि बरामद ड्रोन में स्पाय कैमरा (Spy Camera) और संचार उपकरण (Communication Devices) लगे थे। प्रारंभिक जांच में यह पाकिस्तान से संचालित लग रहा है। यह ड्रोन संभवतः घुसपैठ, हथियार ड्रॉप या खुफिया जानकारी जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
पिछले 5 दिनों में तीसरी घटना
- 11 जनवरी: पुंछ सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया
- 13 जनवरी: राजौरी सेक्टर में दूसरा ड्रोन दिखाई दिया
- 15 जनवरी: जम्मू सेक्टर में तीसरा ड्रोन देखा गया
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान लगातार LoC पर ड्रोन एक्टिविटी बढ़ा रहा है। ये ड्रोन छोटे, कम ऊंचाई पर उड़ने वाले और रडार से बचने वाले होते हैं। भारतीय सेना ने इनके खिलाफ एंटी-ड्रोन सिस्टम (Anti-Drone System) और काउंटर-ड्रोन यूनिट्स को और मजबूत किया है।
पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। भारत ने पहले भी कई बार कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार, नशीले पदार्थ और घुसपैठिए भेज रहा है। सेना ने चेतावनी दी है कि ऐसी हर हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा।
