Pakistani Cricketer Junaid Khan News In Hindi, Death Reason: इस समय किस की मौत कब हो जाये कुछ कन्फर्म नहीं।
अचानक मौतों ने लोगो के बीच डर पैदा कर दिया है। दुनियां भर में अचानक मृत्यु के वीडियो वायरल होते रहते हैं।
इसी बीच पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जुनैद जफर खान (Cricketer Junaid Khan) ने भीषण गर्मी की वजह से मैदान पर ही दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिक गर्मी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान मैदान पर अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
ये घटना शनिवार सुबह 4 बजे एसीडीटी के समय कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल (Concordia College Oval) में घटी।
Aurangzeb Tomb| Nagpur Violence| महाराष्ट्र में थमने का नाम नहीं ले औरंगजेब के कब्र का विवाद, संजय राउत के बयान पर मचा हंगामा, बताया शौर्य का प्रतीक
Pakistani Cricketer Junaid Khan Death Reason | भीषण गर्मी की वजह से हुई मौत
जुनैद जफर खान को मौके प पैरामेडिक्स टीम की ओर से उपचार दिया गया था। लेकिन फिर भी उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है की इस दुःखद घटना के समय अत्याधिक गर्मी थी।
मौसम का तापमान करीब 41 डिग्री था। जुनैद रोजा रखकर क्रिकेट खेल रहे थे।
हालांकि तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने नियम के मुताबिक पानी पिया। लेकिन फिर भी जुनैद की जान नहीं बच सकी।
Old Concordians Cricket Club ने क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत की घटना के बाद बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि
ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के मूल्यवान सदस्य के निधन से हम बहुत दुखी हैं, जो आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेलते समय दुखद रूप से चिकित्सा प्रकरण का शिकार हो गया।
पैरामेडिक्स के उच्च प्रयासों के बावजूद, वह दुख की बात है कि वह बच नहीं पाया। इस कठिन समय में हम उसके परिवार, दोस्तों और साथियों के साथ संवेदना और हार्दिक संवेदना रखते हैं।
भारत दौरे पर आईं TULSI GABBARD को पीएम मोदी ने दिया खास गिफ्ट, कही बड़ी बात!
Pakistani Cricketer Junaid Khan Biography
Junaid Zafar Khan लगभग 40 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का रुख किया था। एडिलेड में वह कई सालों से क्रिकेट खेल रहे थे।