पाकिस्तान ने तालिबानी हमला बताया भारत का प्रॉक्सी वॉर! युद्ध की धमकी भी दी

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के तालिबान के साथ चल रहे सीमा विवाद को भारत की साजिश बताते हुए “प्रॉक्सी वॉर” का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने तालिबान के हमलों को दिल्ली से निर्देशित बताया और चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया गया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। यह बयान बुधवार शाम को पाकिस्तान और तालिबान के बीच 48 घंटे के सीजफायर की सहमति के बाद आया, जो पिछले एक हफ्ते से चले आ रहे संघर्ष का नतीजा है। आसिफ का यह बयान भारत-पाकिस्तान संबंधों (India-Pakistan Tensions) को और बिगाड़ सकता है, खासकर तब जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान जाने वाले ट्रकों पर रोक लगाकर व्यापार बंद कर दिया।

काबुल पर हवाई हमला, पेशावर में ड्रोन स्ट्राइक

पिछले एक हफ्ते से पाकिस्तान और तालिबान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर है। बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul Air Strike) और कंधार के स्पिन बोल्डक (Spin Boldak) पर हवाई हमले किए, जिसमें करीब 15 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हो गए। पाकिस्तान ने दावा किया कि यह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर था। जवाब में तालिबान ने पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar Drone Attack) में ड्रोन हमला किया, जिसमें एक प्लाजा का कमरा निशाना बना – जो कथित रूप से खुफिया गतिविधियों का केंद्र था।

अफगान समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टैंकों पर कब्जे के वीडियो शेयर किए, जो पाकिस्तान ने “फेक” बताया। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट और हथियार चौराहे पर प्रदर्शित करने वाले वीडियो वायरल किए। बुधवार शाम को दोनों पक्षों ने 48 घंटे के सीजफायर पर सहमति जताई, लेकिन आसिफ का बयान इसे संदिग्ध बना रहा है।

तालिबान को दिल्ली से सहयोग, प्रॉक्सी वॉर लड़ रहा भारत”

जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने तालिबान के फैसलों को “दिल्ली से निर्देशित” बताते हुए भारत पर प्रॉक्सी वॉर (Proxy War India) का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।” आसिफ ने पाकिस्तानी टैंकों की लूट को अफवाह बताते हुए कहा, “तालिबानी लड़ाके जिस मॉडल की टैंक पर दिखाई दे रहे हैं, वह पाकिस्तान का नहीं है। मुझे पता नहीं उन्होंने यह टैंक कहां से लिया है… किसी कबाड़ी से लिया है या पुराने जमाने का टैंक चला रहे हैं। वे फेक तस्वीरें बना कर या वीडियो बना कर दिखा रहे हैं।

आसिफ ने काबुल की तरफ से झूठ फैलाने और प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाते हुए युद्ध की धमकी दी: “अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं।” यह बयान पाकिस्तान के FBR के आदेश पर अफगान ट्रांजिट ट्रेड बंद करने के बाद आया, जहां कराची और पोर्ट कासिम से अफगानिस्तान जाने वाले ट्रक रुक गए। क्वेटा और पेशावर के कस्टम स्टेशन अतिरिक्त कंटेनरों को संभालने की स्थिति में नहीं हैं, और सभी अफगान ट्रांजिट गेट पास रद्द कर दिए गए हैं। फंसे ट्रक रास्ते में अटके हुए हैं।

आसिफ का भारत पर प्रॉक्सी वॉर का आरोप तालिबान के साथ पाकिस्तान के खराब रिश्तों का नतीजा लगता है। पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान TTP को समर्थन दे रहा है, जो पाकिस्तान में आतंकी हमले करता है। आसिफ ने कहा कि काबुल की तरफ से प्रॉक्सी वॉर लड़ी जा रही है, जो भारत के समर्थन से संचालित है। यह आरोप ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत-पाक तनाव से जुड़ा है, जहां पाकिस्तान ने भारत को आतंकवाद का समर्थक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *