Site icon SHABD SANCHI

Pakistan Saudi Arabia Deal : साऊदी के बाद UAE करेगा पाकिस्तान से रक्षा डील, भारत के खिलाफ एक हो रहें मुस्लिम देश? 

Pakistan Saudi Arabia Deal : पाकिस्तान के साथ साऊदी अरब ने रणनीतिक आपसी रक्षा समझौता किया है। इसके बाद ही UAE ने भी पाकिस्तान के साथ हमदर्दी दिखाई और रक्षा समझौता करने को तैयार है। इससे पाकिस्तान ने साफ संदेश दिया है कि मुस्लिम देश भारत के खिलाफ खड़े हो रहें हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि भविष्य में साऊदी भारत के खिलाफ जंग में पाकिस्तान के साथ शामिल होगा। 

पाकिस्तान-साऊदी अरब के समझौता पर भारत की प्रतिक्रिया 

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रणनीतिक आपसी रक्षा समझौते पर भारत ने फिर से प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और सऊदी अरब का मजबूत और व्यापक रिश्ता है, और भारत उम्मीद करता है कि इसमें दोनों देशों के हित और संवेदनशील बातें ध्यान में रखी जाएंगी। इसके अलावा, पाक मंत्री ने कहा है कि दूसरे मुस्लिम देश भी पाकिस्तान के साथ रक्षा समझौते कर सकते हैं। इस पर भी भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

एक पर हुआ हमला तो दोनों देशों देंगे जवाब 

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रक्षा समझौता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार को साइन किया है। इसमें साफ कहा गया है कि “किसी भी देश पर हमला करना दोनों देशों पर हमला माना जाएगा।” यह सब उस समय हुआ है जब इजरायल ने हाल ही में कतर में हमास के नेताओं पर हमला किया है और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

क्या टूट जाएंगे सऊदी अरब और भारत के रिश्ते?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “भारत और सऊदी अरब का रिश्ता पिछले कई सालों में मजबूत हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि यह रिश्ता दोनों देशों के हितों और संवेदनशील बातों का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत को पता था कि पाकिस्तान और सऊदी अरब लंबे समय से इस तरह का समझौता कर सकते थे और अब इसे ऑफिसियल किया गया है।

पाकिस्तान-सऊदी रिश्ते का भारत पर क्या असर डालेगा?

सऊदी अरब और पाकिस्तान का बहुत पुराना रक्षा और सुरक्षा का रिश्ता रहा है। पिछले कुछ सालों में, सऊदी अरब ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद भी की है। दूसरी ओर, भारत और सऊदी अरब के बीच भी सहयोग बढ़ा है, जिसमें सैन्य अभ्यास और नौसेना के काम भी शामिल हैं। लेकिन, यह समझौता इस समय हुआ है जब पश्चिम एशिया में हालात बदल रहे हैं। अरब देशों ने हाल के महीनों में इजरायल की कार्रवाई, ईरान और कतर पर हमले के बाद सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। इस वजह से, पाकिस्तान और सऊदी अरब का यह समझौता क्षेत्र की सुरक्षा को और जटिल कर सकता है।

पाकिस्तान के साथ आ सकते हैं अन्य मुस्लिम देश 

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि इस समझौते में दूसरे अरब देशों जैसे यूएई और कतर के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा, “इस समझौते में ऐसी कोई बात नहीं है जो दूसरे देशों को रोक सके।” आसिफ का यह भी कहना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार भी इस समझौते के तहत आएंगे। इस पर भारत के प्रवक्ता ने कहा कि भारत का यूएई और कतर के साथ अच्छा रिश्ता है। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के नेता के बीच बातचीत का जिक्र किया और कहा कि भारत और यूएई के बीच भी अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि यह सब बातें जारी हैं।

यह भी पढ़े : America H-1B Visa fees : डोनाल्ड ट्रंप के वीजा की एंट्री फीस कौन भरेगा, कंपनी या कर्मचारी?

Exit mobile version