Pakistan PM Elections, Pakistan New PM, Shahbaaz Shareef News In Hindi: पाकिस्तान में, सभी अटकलों के बाद शाहबाज सरीफ देश के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं. प्रधानमंत्री पद के लिए पकिस्तान के नेशनल असेंबली में हुए चुनाव में शाहबाज़ सरीफ के पक्ष में 201 सांसदों ने वोट डाला। वहीँ, PTI के उम्मीदवार को 92 सांसदों का समर्थन मिला है. पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव का परिणाम शाहबाज़ शरीफ के पक्ष में गया है. जिसकी घोषणा नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने की है.
“नवाज शरीफ ने ही पाकिस्तान का निर्माण किया है”
प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद शाहबाज़ ने अपने सभी सांसदों को धयानवाद देते हुए कहा “जब मेरे भाई तीन बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए तो देश का विकाश हुआ. उनका होना अपने आप में एक मिशाल है. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह नवाज शरीफ ही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का निर्माण किया। दूसरी और जिलफिकार अली भुट्टों के बलिदानों को भी देश भुला नहीं सकता। आपने सभी सांसदों ने मुझ पर विश्वाश जताया इसके लिए आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद।”
शाहबाज़ दूसरी बार बने प्रधानमंत्री
पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब शाहबाज़ शरीफ को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया है. इससे पहले वो साल 2022 में इमरान खान की सरकार के गिरने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले चुके हैं. जानकारी हो कि पाकिस्तान में चुनाव की तारीख किक घोषणा के बाद PML-N और बिलावल भुट्टो की PPP ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा. गठबंधन के आलाकमानों ने यह घोषणा भी की कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा शाहबाज़ शरीफ ही होंगे. उधर जेल में कैद इमरान खान की पार्टी PTI ने उम्र आयूब को पीएम पद का दावेदार बनाया था.
उमर आयूब ने उठाए सवाल
उमर आयूब ने शाहबाज़ के उम्मीदवारी को लेकर संसद में स्पीकर अयाज सादिक के सामने बहुत से सवाल उठाए। उम्र ने बोला कि शाहबाज़ शरीफ को चुनाव में धांधली के कारण ही चुनाव में जीत मिली है. संवैधानिक रूप से वख प्रधानमंत्री बनने के काबिल नहीं हैं.
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi