बिलावल भुट्टो का बयान : नहीं होगा युद्ध, ‘पाकिस्तान शांति समझौते के लिए तैयार’

बिलावल भुट्टो का बयान

Bilawal Bhutto on India : पहलगाम आतंकी हमले में लगातार खुद को निर्दोष बता रहें पाकिस्तान की फ़ौज नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना को युद्ध के लिए उकसा रही है। पाकिस्तान से नाराज भारत सरकार ने जवाबी हमले में सभी समझौते रद्द कर दिए हैं। जिसमें मुख्य रूप से सिंधु जल समझौते के रद्द होने से पाकिस्तान तिलमिला गया। बौखलाहट में पाकिस्तान के कई नेताओं दवारा गीदड़ भभकी भी दी गई। कुछ दिन पहले से ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड होने के बाद कहा था, “सिंधु नदी में अगर हमारा पानी नहीं बहेगा तो उनका खून बहेगा।” लेकिन सिंधु नदी में भारत का खून बहाने वाले बिलावल भुट्टो ने अब भारत के एक्शन से डरकर यू-टर्न ले लिया है।

क्यों है चर्चा में बिलावल भुट्टो का बयान 

भारत के शक्ति प्रदर्शन से डरकर पाकिस्तान UNSC पहुंचा था, जहां उसे कोई मदद नहीं मिली उल्टा गुटेरेस ने पहलगाम हमले को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इधर, कल भारत पूरे देश में जंग से पहले सिविल डिफेन्स की मॉक ड्रिल करने जा रहा है। इससे पहले भारतीय नौ सेना और वायु सेना ने युद्ध का पूर्वभ्यास कर अपना-अपना सैन्य प्रदर्शन दिखा दिया है। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto Zardari) ने एक बार फिर अपने बयान से खलबली मचा दी है। बिलावल ने कहा, “हमे युद्ध नहीं चाहिए, पाकिस्तान भारत के साथ शांति के लिए तैयार है।”

बिलावल भुट्टो का बयान : हमे शांति चाहिए 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन व पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा, “अगर भारत शांति के रास्ते पर चलना चाहता है तो उन्हें खुले हाथ से आना चाहिए ना कि मुट्ठियों को बंद करके। उन्हें सबूतों के साथ आना चाहिए, ना कि मनगढंत बातों के साथ। आइए हम पड़ोसी की तरह बैठें और सच बोलें। हमे युद्ध नहीं चाहिए। पाकिस्तान शांति समझौते के लिए तैयार है।”

बिलावल भुट्टो का बयान : हमले में पाक का हाथ नहीं 

पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर अपनी बात दोहराई कि हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है। यहाँ विदेशी आतंकी लगातार खून बहा रहें हैं। पाकिस्तान ने आतंकी हमलों में मारे गए अपने सैनिकों और स्कूली बच्चों को देखा, आतंक को हमसे ज्यादा किसी ने नहीं झेला है।” इसलिए भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। 

हथियार उठाओगे तो घुटने नहीं टेकेगा पाक : Bulaval Bhutto

आखिर में बिलावल भुट्टो ने भारत को चेतावनी भी दे डाली। बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि आतंकवाद से केवल हथियारों से नहीं लड़ा जा सकता। आतंकवाद के खिलाफ विचार, शिक्षा, आर्थिक सुधार और एकता से लड़ना होगा। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा, “आतंक को दूसरे देशों को बदनाम करके नहीं हराया जा सकता, बल्कि उन शिकायतों को दूर करके हराया जा सकता है जो इसे जन्म देती हैं। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान के लोग घुटने टेकने के लिए नहीं बने हैं। पाकिस्तान के लोगों में लड़ने का संकल्प है, इसलिए नहीं कि हम संघर्ष पसंद करते हैं, बल्कि इसलिए कि हम स्वतंत्रता पसंद करते हैं।”

Also Read : जब युद्ध का साइरन बजे तो क्या करें? जानिए मॉक ड्रिल क्या होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *