सरकार ने खड़े किए हाथ, बंद हो गई डॉक्टर और नर्सों की सैलरी, मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां, रेडियोलॉजी टेस्ट भी बंद
Pakistan News: आर्थिक तंगी से गुजर रहे पाकिस्तान में अब अस्पतालों की बंद होने की नौबत आ गई है. इस्लामाबाद स्थित पांच सरकारी अस्पताल और लाहौर का शेख जायद अस्पताल इस कदर में सबसे आगे है. पाकिस्तान के वित्त प्रभाव ने इन अस्पतालों के सूत्र चारों कामकाज के लिए संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 बिलियन पाकिस्तानी रुपए प्रदान करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान के दो अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के कई कर्मचारियों की सैलरी रुकती गई है. स्कूल लेकर पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की नर्सिंग एक हफ्ते से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
टेस्टिंग किट के स्टॉक खत्म होने के कारण इन अस्पतालों की लैब भी जल्द ही पूरी तरह से काम करना बंद कर देगी. रेडियोलोजी टेस्ट को भी बंद कर दिया जा रहा है क्योंकि फिल्में उपलब्ध नहीं है. मरीज को दबाए नहीं मिल रही है क्योंकि कंपनियों को टिंडर राशि का भुगतान नहीं किया गया है. बंद होने वाले अस्पतालों में पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, पॉलीक्लिनिक, फेडरल जनरल हॉस्पिटल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहैबिलिटेशन मेडिसिन, डिस्पेंसरी, बुनियादी स्वास्थ्य यूनिट, स्वास्थ्य मंत्रालय के सहायक विभाग और संस्थान शामिल है.
Read more: क्या UK PM Rishi Sunak की सरकार गिरने वाली है? मंडराया अविश्वास प्रस्ताव का खतरा!
लाहौर का शेख जायद अस्पताल बुरी तरह प्रभावित है. यह संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय के वित्त पोषण से चलता है. वित्त प्रभाग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को लिखित रूप में सूचित किया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पूर्व शर्तों के अनुसार धन केवल आपदा की स्थिति में ही जारी किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने वित्त मंत्रालय से अस्पतालों, संगठन और मंत्रालय के सहायक विभाग को कि विचारों का विकास के लिए 11.096 बिलियन पीकेआर का पूरक अनुदान जारी करने का अनुरोध किया था.
Visit on our YouTube channel also: https://youtube.com/@ShabdSanchi?si=J7Bw3sDJisHpMlRV