Pakistan Kirana Hill : सोमवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई सैन्य कार्रवाई को लेकर संपूर्ण जानकारी दी। 7 मई से लेकर 10 मई तक पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच चले सैन्य संघर्ष के दौरान हुए एक-एक हमले और जवाबी कार्रवाई पर भारतीय सेना के तीनों अधिकारियों ने बात की। वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती (Air Marshal AK Bharti on Operation Sindoor) ने पाकिस्तान में स्थित काली पहाड़ी में हुए हमले पर भी पूरी जानकारी दी। उन्होंने किराना हिल्स में स्थित पाकिस्तान की न्यूक्लियर फेसिलिटी पर हमला करने के सवाल पर भी जवाब दिया।
भारतीय सेना ने न्यूक्लियर फेसिलिटी पर नहीं किया हमला
सोमवार को भारतीय सेना के तीनों अधिकारियों ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रेस ब्रीफिंग कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। भारतीय वायु सेना के डीजी ऑप्स एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया ने पूछा कि क्या भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के किराना हिल्स में स्थित किसी भी न्यूक्लियर फेसिलिटी पर हमला किया? इस पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि पाकिस्तान की किसी भी न्यूक्लियर फेसिलिटी पर भारतीय सेना ने हमला नहीं किया।
एके भारती बोले – ‘हमें तो पता ही नहीं था’
एयर मार्शल एके भारती (Air Marshal AK Bharti) ने कहा, ‘आपका धन्यवाद जो आपने हमें बताया कि किराना हिल्स पर कोई न्यूक्लियर इस्टॉलेशन भी है। हमें इसके बारे में जानकारी नहीं थी और हमने किराना हिल्स को अपना निशाना नहीं बनाया है, फिर चाहे वहां कुछ भी हो।’
सोशल मीडिया पर Pakistan Kirana Hill की चर्चा
दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि भारतीय सेवा ने पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित मुशाफ एयरबेस पर हमला किया था, यह एयरबेस किराना हिल्स के नीचे अंडरग्राउंड न्यूक्लियर स्टोरेज से जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर चर्चा यह भी हो रही थी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस न्यूक्लियर फेस्लिटी पर लॉइटरिंग और पेनेट्रेटिंग म्यूनिशन्स से हमला किया था। हालांकि भारतीय सेना की ओर से मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल को सिरे से ख़ारिज कर दिया गया। सेवा की ओर से कहा गया कि पाकिस्तान के किराना हिल्स के नीचे कोई न्यूक्लियर फेसिलिटी होने की जानकारी भारतीय सशस्त्र बलों को नहीं है।
किराना पहाड़ी में हमले की असल कहानी क्या है?
पाकिस्तान की किराना हिल्स को काली पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है। किराना पहाड़ी (काली पहाड़ी) पाकिस्तान की एक विशाल पथरीली पर्वत श्रृंखला है। ये पाकिस्तान के सरगोधा जिले के शहरी भाग और रब्वाह शहर के बीच स्थित है। काली पहाड़ी का क्षेत्र पाकिस्तान सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधिकार वाला एक डेजिगनेटेड क्षेत्र है। इसे काली पहाड़ी इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये पर्वत श्रृंखला भूरे रंग की है।