Pakistan Missile Test : भारत की सख्ती से बौखलाया Pakistan, Karachi में मिसाइल का ट्रायल, Air force भी अलर्ट

Pakistan Missile Test : मंगलवार को Jammu&Kashmir के Pahalgam में हुए आतंकी हमले में हुए भीषण नरसंहार भारत सरकार एकदम सख्त है सऊदी अरब से लौटते ही PM Modi ने सीसीएस बैठक में बड़े फैसले लिए जो पाकिस्तान को एक प्रकार की चुनौती थी। इस बैठक के बाद भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पाकिस्तान डरा हुआ है। भारत की ओर से किसी बड़ी कार्रवाई की आशंका से ने पहले ही अपनी Airforce को Alert Mode पर रखा हुआ था। अब पाकिस्तान ने एक और कदम उठाते हुए 24 और 25 अप्रैल को कराची तट के पास समुद्र में मिसाइलों का परीक्षण करने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि यह हवाई परीक्षण अपने विशेष क्षेत्र के अंदर करेगा और वह कराची में मिसाइल का परीक्षण करेगा, जिसकी रेंज करीब 480 किलोमीटर बताई जा रही है। पाकिस्तान ने अरब सागर में नो-फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया है और जहाजों और विमानों को वहां से दूर रहने की चेतावनी दी है।

सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान पर कड़ी नजर रख रही हैं। Pakistan Missile Test

रक्षा सूत्रों के मुताबिक पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले के बाद से ही भारत की सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रख रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब भारत की कार्रवाई के डर से किया जा रहा है ताकि पाकिस्तान अपनी ताकत दिखा सके। लेकिन भारत हर स्तर पर तैयार है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना में हड़कंप। Pakistan Missile Test

आपको बता दें कि सीएसएस बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों के बाद पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया है। फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि पाकिस्तान भारत के डर से जम्मू-कश्मीर के पास अपने बेस पर सैन्य विमान तैनात कर रहा है। डेटा के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना के हरक्यूलिस विमान PAF189 को कराची एयर कमांड से लाहौर लाया गया है।

भारत का विमान अरब सागर में मौजूद है, पाकिस्तान वहीं इसका परीक्षण करेगा।

इस बीच, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में अरब सागर में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत INS विक्रांत की मौजूदगी देखी गई है। मिग-29 लड़ाकू विमानों से लैस भारतीय नौसेना का विमानवाहक पोत करवार तट के पास अरब सागर क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। रक्षा सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अरब सागर के उसी इलाके में मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है, जहां भारतीय विमानवाहक पोत विक्रांत फिलहाल तैनात है।

Read Also : CCS Meeting on Pahalgam : भारत ने खत्म किया पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता, अटारी चेक पोस्ट बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *