Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में मांग उठ रही है कि सरकार आतंकवाद और उसके आका पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। पीएम मोदी ने भी साफ तौर पर कहा है कि जिन आतंकियों और साजिशकर्ताओं ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी के इस तरह के बयान के बाद पाकिस्तान सरकार को युद्ध का डर सताने लगा है। ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।
पाकिस्तान ने एलओसी पर सुरक्षा बढ़ाई | Pahalgam Attack
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी तरफ सैनिकों की संख्या और संख्या बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने अपनी रक्षा को मजबूत किया है। पाकिस्तान को डर है कि भारत कभी भी उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में वह रक्षा तैयारियों में जुटा हुआ है। पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को बंकर के अंदर रहकर निगरानी करने का आदेश दिया है।
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमले का डर
पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ एलओसी पर भी डर सता रहा है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी सेना की 10 कोर को भी अलर्ट रहने को कहा है, जिसका मुख्यालय रावलपिंडी में है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक सामने सेना की सियालकोट डिवीजन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इसका मुख्यालय गुजरांवाला में है।
राजस्थान से लगी सीमा पर भी तैनाती बढ़ाई गई | Pahalgam Attack
पाकिस्तान ने राजस्थान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। यह इलाका बहावलपुर का है, जहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है। पाकिस्तानी सेना की 31वीं कोर के लेफ्टिनेंट जनरल साकिब महमूद मलिक को सीधे निर्देश दिए गए हैं। जैश के मदरसे की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने यहां एयर डिफेंस और रडार को सक्रिय रखने की सलाह दी है। पाकिस्तानी सेना की 26वीं मैकेनाइज्ड डिवीजन और 35वीं इंफेंट्री डिवीजन ने सीमा के पास अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। भारत के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक वे पाकिस्तान की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
पानी रोकना युद्ध जैसा माना जाएगा- शरीफ
भारत की कड़ी कार्रवाई और सिंधु नदी जल संधि को स्थगित करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को बड़ी बैठक की। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि पानी 24 करोड़ लोगों की जीवन रेखा है। इसे युद्ध जैसा माना जाएगा। पानी रोकना भारत का एकतरफा फैसला है। पाकिस्तान इसे खारिज करता है।
Read Also : Pahalgam Terrorist Attack : Pahalgam Attack के बाद गर्माया PoK का मुद्दा, घबराया पाकिस्तान