चोटिल हुए RACHIN RAVINDRA के बाद मंडराया पाकिस्तान के मेजबानी खतरा, ऐसी व्यवस्था में कैसी होगी चैंपियंस ट्रॉफी?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रचिन (RACHIN RAVINDRA) को ये चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी है

LAHORE: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। शनिवार को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने घरेलू टीम को 78 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। मैच में फील्डिंग करते समय न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (RACHIN RAVINDRA) के सिर पर गेंद लग गई। उनके सिर से पानी की तरह खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

खराब फ्लड लाइट्स बनी वजह?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रचिन (RACHIN RAVINDRA) को ये चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी है। खराब रोशनी के कारण वह कैच को ठीक से जज नहीं कर पाए और गेंद उनकी आंख के बेहद करीब लगी। इसके बाद फैंस फ्लड लाइट्स को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। फील्डिंग के दौरान 38वें ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र को ये चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें – हिटमैन के छक्कों के बीच गावस्कर ने ली अफरीदी की चुटकी, कहा- वापस लेंगे संन्यास!

RACHIN RAVINDRA के माथे पर लगी चोट

माइकल ब्रेसवेल ने गुड लेंथ पर गेंद फेंकी, खुशदिल शाह ने स्वीप किया। गेंद मिडविकेट की ओर रचिन की ओर गई, उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद का अंदाजा नहीं लगा सके। गेंद सीधे रचिन के माथे पर लगी और खून बहने लगा। सपोर्ट स्टाफ ने उनके सिर पर कपड़ा रखा और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। रचिन (RACHIN RAVINDRA) दोबारा मैदान पर नहीं उतर सके, उनका दूसरा मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

RACHIN RAVINDRA को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट का बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मैच के बाद कहा, ‘रचिन के माथे पर चोट लगी है। जिसका इलाज मैदान पर किया गया है, लेकिन वह ठीक हैं। उन्होंने अपना पहला एचआईए (हेड इंजरी असेसमेंट) पास कर लिया है। एचआईए प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *